रांची: शुक्रवार को पूरे राज्य के 11 लाख किसानों के बीच मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 452 करोड़ रुपये का वितरण किया जाएगा. राज्य के 26 लाख किसानों के बीच लगभग 900 करोड़ का वितरण पूरा हो जाएगा.
राज्य की कृषि सचिव पूजा सिंघल ने बताया कि हर जिले में इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. सिंघल ने बताया कि सभी जिलों में उपायुक्तों के नेतृत्व में किसानों का निबंधन जोर-शोर से चल रहा है. इस योजना के तहत राज्य के 35 लाख किसानों के बीच सभी किश्तों को मिलाकर 3 हजार करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी.
रघुवर दास की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा
कोल्हान प्रमण्डल
10:00 बजे पूर्वाह्न
आगमन, पोटका, जमशेदपुर
10:30 बजे पूर्वाह्न
हाता, जमशेदपुर
स्वागत और जनसभा
11:45 बजे पूर्वाह्न
टाटा कॉलेज मैदान, चाईबासा
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत नए कृषक लाभुकों के बीच पहली किश्त की राशि का वितरण कार्यक्रम
01:00 बजे अपराह्न
तेलाई, राजनगर, सरायकेला-खरसावां
रोड शो और तेलाई में जनसभा
03:00 बजे अपराह्न
झींकपानी
स्वागत और जनसभा
04:40 बजे अपराह्न
चाईबासा
रोड शो
06:20 बजे सायं
परिसदन, चाईबासा
विभिन्न समुदाय के लोगों से भेंटवार्ता
रात्रि विश्राम