रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चतरा जिले में स्वतंत्रता दिवस के दिन 2 लोगों की पिटाई मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है. सीएम ने इस बाबत ट्वीट कर चतरा के डिप्टी कमिश्नर को दोषियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सूचित करने का निर्देश भी दिया है. इस बाबत मुख्यमंत्री ने चतरा पुलिस को भी कार्रवाई के लिए कहा है.
सीएम के ट्विटर पर शेयर किया गया था वीडियो
दरअसल, मुख्यमंत्री को यह बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन चतरा में दो दलितों पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उन्हें रस्सी से बांधकर कथित तौर पर मुखिया पति द्वारा बेरहमी से पीटा गया. पिटाई से संबंधित वीडियो भी मुख्यमंत्री से साझा किया गया है.
ये भी पढ़ें- चतरा में भीड़ का दिखा तालिबानी चेहरा, क्रूर लोगों ने 2 मासूमों को बांधकर बेरहमी से पीटा
10 लोगों को बनाया गया है आरोपी, 3 हुए हैं गिरफ्तार
इस बाबत चतरा के एसपी ने मुख्यमंत्री को बताया कि 15 अगस्त को ही 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था. मोबाइल चोरी के आरोप में एक नाबालिग और एक युवक की पिटाई की गई है. इस मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इसके साथ ही शेष अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी चल रही है. मामला चतरा के हंटरगंज थाना के को बना गांव से जुड़ा हुआ है.