रांचीः पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सड़ चुके 50 करोड़ की दवा मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने पीई दर्ज करने की अनुमति स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी है.
और पढ़ें- रांची में आदिवासी समुदाय के लोगों ने बनाई मानव ऋृंखला, सरना धर्म कोड की मांग की
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेवजह और गैरजरूरी दवाएं को खरीदकर सड़ाकर बर्बाद कर देना कहीं से भी सही नहीं है. मुख्यमंत्री ने जांच का आदेश देते हुए कहा कि पूरा मामला क्रय की गई दवाईयां उनके रखरखाव संबंधित जिलों में आपूर्ति करने जैसी नीतिजनक विषय के अंतर्गत आता है. सीएम ने एसीबी के अनुशंसा और पीई दर्ज करने के बिंदु पर स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग से मंतव्य भी मांगा है.