ETV Bharat / city

17 मई तक झारखंड में लागू रहेगा पहले की तरह लॉकडाउन, नहीं मिलेगी कोई रियायत: हेमंत सोरेन - lockdown will countinue in jharkhand

hemant soren, हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री
author img

By

Published : May 3, 2020, 3:42 PM IST

Updated : May 4, 2020, 9:17 AM IST

15:37 May 03

लॉकडाउन में नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट

tweet of hemant soren
हेमंत सोरेन का ट्ववीट

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि राज्य में अगले 2 हफ्ते तक लॉकडाउन जारी रहेगा. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में छूट को लेकर दिए गए निर्देश फिलहाल झारखंड में लागू नहीं होंगे. उन्होंने कहा है कि हमारे श्रमिक भाई-बहन, छात्र-छात्राएं और अन्य लोग विभिन्न राज्यों से अपने घर आ रहे हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर राज्य में पहले की तरह ही स्थिति लागू रहेगी.

दरअसल, पिछले 2 दिनों में प्रवासी मजदूरों और छात्रों की दो ट्रेनें झारखंड आई है. जिसमें लगभग 1200 प्रवासी मजदूर और 1000 छात्र झारखंड वापस आए हैं. वहीं सोमवार की सुबह केरल से एक ट्रेन झारखंड पहुंचेगा और उसके बाद बेंगलुरु से ट्रेन झारखंड पहुंचेगा. जिसमें कई लोग राज्य में वापसी करेंगे. ऐसे में एहतियात के तौर पर फिलहाल राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि अगले 2 सप्ताह तक बढ़ाए गए लॉकडाउन में फिलहाल कोई छूट नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-  पास बनवाने को लेकर डीटीओ ऑफिस में जमकर हंगामा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि झारखंड में लॉकडाउन में किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी इसकी जानकारी हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर देते हुए लिखा 'हमारे श्रमिक भाई-बहन, छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग विभिन्न राज्यों से अपने घर आ रहे हैं. इसलिए एहतियात के तौर पर झारखण्ड राज्य में अगले 2 हफ्तों तक लॉकडाउन लागू रहेगा. केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट को लेकर दिए गए नए निर्देश फिलहाल झारखंड में लागू नहीं होंगे'


हालांकि केंद्र सरकार ने 17 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन में तीन कैटेगरी में बनाए गए रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में कई रियायतें भी दी हैं. जो कई राज्य लागू करेंगे लेकिन झारखंड की तरफ से फिलहाल इसे लागू करने पर रोक लग गई है और लॉकडाउन में फिलहाल झारखंड में कोई छूट लागू नहीं होगी.

15:37 May 03

लॉकडाउन में नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट

tweet of hemant soren
हेमंत सोरेन का ट्ववीट

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि राज्य में अगले 2 हफ्ते तक लॉकडाउन जारी रहेगा. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में छूट को लेकर दिए गए निर्देश फिलहाल झारखंड में लागू नहीं होंगे. उन्होंने कहा है कि हमारे श्रमिक भाई-बहन, छात्र-छात्राएं और अन्य लोग विभिन्न राज्यों से अपने घर आ रहे हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर राज्य में पहले की तरह ही स्थिति लागू रहेगी.

दरअसल, पिछले 2 दिनों में प्रवासी मजदूरों और छात्रों की दो ट्रेनें झारखंड आई है. जिसमें लगभग 1200 प्रवासी मजदूर और 1000 छात्र झारखंड वापस आए हैं. वहीं सोमवार की सुबह केरल से एक ट्रेन झारखंड पहुंचेगा और उसके बाद बेंगलुरु से ट्रेन झारखंड पहुंचेगा. जिसमें कई लोग राज्य में वापसी करेंगे. ऐसे में एहतियात के तौर पर फिलहाल राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि अगले 2 सप्ताह तक बढ़ाए गए लॉकडाउन में फिलहाल कोई छूट नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-  पास बनवाने को लेकर डीटीओ ऑफिस में जमकर हंगामा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि झारखंड में लॉकडाउन में किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी इसकी जानकारी हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर देते हुए लिखा 'हमारे श्रमिक भाई-बहन, छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग विभिन्न राज्यों से अपने घर आ रहे हैं. इसलिए एहतियात के तौर पर झारखण्ड राज्य में अगले 2 हफ्तों तक लॉकडाउन लागू रहेगा. केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट को लेकर दिए गए नए निर्देश फिलहाल झारखंड में लागू नहीं होंगे'


हालांकि केंद्र सरकार ने 17 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन में तीन कैटेगरी में बनाए गए रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में कई रियायतें भी दी हैं. जो कई राज्य लागू करेंगे लेकिन झारखंड की तरफ से फिलहाल इसे लागू करने पर रोक लग गई है और लॉकडाउन में फिलहाल झारखंड में कोई छूट लागू नहीं होगी.

Last Updated : May 4, 2020, 9:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.