ETV Bharat / city

ई-मेल से मिली धमकी पर सीएम हेमंत सोरेन का बयान, कहा- नहीं पड़ता फर्क करते रहेंगे काम

सीएम हेमंत सोरेन को ई-मेल से धमकी मिलने वाले मामले पर उनका बयान आया है. सीएम ने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसी बात आई है, लेकिन उन्हें फर्क नहीं पड़ता वो अपना काम करते रहेंगे.

CM Hemant Soren reaction to the threat received by email
सीएम हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 12:14 AM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्हें ई-मेल पर धमकी मिली है. ऐसी बात उनके संज्ञान में लाई गई है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी जान के पीछे पड़े हैं. आश्चर्य की बात यह है कि ऐसी सोच रखने वाले लोग भी हैं, लेकिन वो अपना काम करेंगे. सीएम ने कहा कि हो सकता है कि उनके काम से कुछ लोगों को तकलीफ हो रही होगी, लेकिन धमकी के बाद भी उनके कदम नहीं रुकेंगे.

सीएम हेमंत सोरेन का बयान
राजस्थान के उलट झारखंड में बदल सकती है तस्वीर वहीं, राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम पर उन्होंने कहा कि झारखंड में उसके उलट तस्वीर भी बन सकती है. उन्होंने कहा कि अभी तक झारखंड में विपक्ष नेता प्रतिपक्ष तक नहीं चुन पाया है. सीएम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कहीं विपक्ष की हालत और दयनीय न हो जाये. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कभी पूर्वाग्रह से कोई काम नहीं किया. वहीं, नए एसओपी के संबंध में उन्होंने कहा कि अब जो बाहर से लोग आ रहे हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन में रहना होगा. चाहे वो किसी भी रास्ते से झारखंड में प्रवेश करें. ये भी पढे़ं: हार्डकोर नक्सली श्यामलाल टुडू गिरफ्तार, कई कांडों में रहा है शामिल

बंदियों को मुक्त करने के लिए नियमित बैठक
वहीं, सीएम ने कहा कि जेलों में बंद सजायाफ्ता कैदियों को मुक्त करने के लिए अब नियमित रूप से बैठक होगी. उन्होंने कहा कि एक शेड्यूल बना हुआ है ताकि बेवजह जेल के अंदर लोग आ रहे हैं और उनको विधि सम्मत तरीके से रिहा किया जाए. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की बैठक में बहुत सारे मामले सामने आए हैं, जिसमें यह बात सामने आई कि बहुत सारे आदिवासी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक हैं. उन्होंने कहा कि इनकी आर्थिक स्थिति दयनीय होती है. सीएम ने कहा कि जब वह जेल से निकलते हैं तब उनके जीवन यापन के लिए व्यवस्था हो पाए इसके लिए सरकार काम करेगी.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्हें ई-मेल पर धमकी मिली है. ऐसी बात उनके संज्ञान में लाई गई है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी जान के पीछे पड़े हैं. आश्चर्य की बात यह है कि ऐसी सोच रखने वाले लोग भी हैं, लेकिन वो अपना काम करेंगे. सीएम ने कहा कि हो सकता है कि उनके काम से कुछ लोगों को तकलीफ हो रही होगी, लेकिन धमकी के बाद भी उनके कदम नहीं रुकेंगे.

सीएम हेमंत सोरेन का बयान
राजस्थान के उलट झारखंड में बदल सकती है तस्वीर वहीं, राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम पर उन्होंने कहा कि झारखंड में उसके उलट तस्वीर भी बन सकती है. उन्होंने कहा कि अभी तक झारखंड में विपक्ष नेता प्रतिपक्ष तक नहीं चुन पाया है. सीएम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कहीं विपक्ष की हालत और दयनीय न हो जाये. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कभी पूर्वाग्रह से कोई काम नहीं किया. वहीं, नए एसओपी के संबंध में उन्होंने कहा कि अब जो बाहर से लोग आ रहे हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन में रहना होगा. चाहे वो किसी भी रास्ते से झारखंड में प्रवेश करें. ये भी पढे़ं: हार्डकोर नक्सली श्यामलाल टुडू गिरफ्तार, कई कांडों में रहा है शामिल

बंदियों को मुक्त करने के लिए नियमित बैठक
वहीं, सीएम ने कहा कि जेलों में बंद सजायाफ्ता कैदियों को मुक्त करने के लिए अब नियमित रूप से बैठक होगी. उन्होंने कहा कि एक शेड्यूल बना हुआ है ताकि बेवजह जेल के अंदर लोग आ रहे हैं और उनको विधि सम्मत तरीके से रिहा किया जाए. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की बैठक में बहुत सारे मामले सामने आए हैं, जिसमें यह बात सामने आई कि बहुत सारे आदिवासी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक हैं. उन्होंने कहा कि इनकी आर्थिक स्थिति दयनीय होती है. सीएम ने कहा कि जब वह जेल से निकलते हैं तब उनके जीवन यापन के लिए व्यवस्था हो पाए इसके लिए सरकार काम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.