ETV Bharat / city

सीएम हेमंत सोरेन ने रिसालदार बाबा की दरगाह पर चढ़ायी चादर, राज्यवासियों के सुख-समृद्धि की कामना - रांची में उर्स का पर्व

उर्स के मुबारक मौके पर रांची में सीएम हेमंत सोरेन ने रिसालदार बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई. सीएम ने दरगाह पर माथा टेककर राज्यवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की.

cm-hemant-soren-offered-chadar-at-dargah-of-risaldar-baba-in-ranchi
सीएम हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 8:08 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 8:33 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उर्स के मुबारक मौके पर रांची में डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पर चादरपोशी की. मुख्यमंत्री ने चादरपोशी करते हुए राज्य में सुख-समृद्धि, शांति और उन्नति के लिए दुआएं मांगी.

इसे भी पढ़ें- रिसालदार बाबा के मजार पर सीएम हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी, झारखंड की खुशहाली की मांगी दुआ

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के दरगाह में लोग अपने दुख और सुख दोनों घड़ी में पहुंचते हैं. रिसालदार बाबा के यहां लोग अपनी मुरादें लेकर आते हैं और बाबा के आशीर्वाद से उनकी सभी मुरादें पूरी होती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कभी लोग अपने दुख या तकलीफ के समय रिसालदार बाबा से आशीर्वाद मांगते हैं. उन्हें रिसालदार बाबा ताकत और संबल प्रदान करते हैं.

देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी उर्स मुबारक के अवसर पर रिसालदार बाबा के दरगाह पर चादरपोशी की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिसालदार बाबा ने मुझे राज्य की जनता के दुख-दर्द को देखने और समझने की जिम्मेदारी दी है. आज इस दरगाह में पहुंचकर बाबा से मैंने आशीर्वाद मांगा है कि जिस काम की जिम्मेदारी उन्होंने मुझे सौंपी है उस काम को और ज्यादा मजबूती से कर पाऊं.

cm-hemant-soren-offered-chadar-at-dargah-of-risaldar-baba-in-ranchi
रिसालदार बाबा की दरगाह पर चादर ले जाते सीएम हेमंत

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बाबा की दरगाह में मैंने यह कामना की है कि समाज में प्रेम, भाई-चारा और आपसी सौहार्द का माहौल बना रहे. सभी वर्ग-समुदाय के लोग एकजुट होकर राज्य और देश के विकास में अपना योगदान दे सकें. इस मौके पर दरगाह कमिटी के अध्यक्ष, महासचिव और सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

cm-hemant-soren-offered-chadar-at-dargah-of-risaldar-baba-in-ranchi
रिसालदार बाबा की मजार पर चादर चढ़ाते सीएम

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उर्स के मुबारक मौके पर रांची में डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पर चादरपोशी की. मुख्यमंत्री ने चादरपोशी करते हुए राज्य में सुख-समृद्धि, शांति और उन्नति के लिए दुआएं मांगी.

इसे भी पढ़ें- रिसालदार बाबा के मजार पर सीएम हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी, झारखंड की खुशहाली की मांगी दुआ

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के दरगाह में लोग अपने दुख और सुख दोनों घड़ी में पहुंचते हैं. रिसालदार बाबा के यहां लोग अपनी मुरादें लेकर आते हैं और बाबा के आशीर्वाद से उनकी सभी मुरादें पूरी होती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कभी लोग अपने दुख या तकलीफ के समय रिसालदार बाबा से आशीर्वाद मांगते हैं. उन्हें रिसालदार बाबा ताकत और संबल प्रदान करते हैं.

देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी उर्स मुबारक के अवसर पर रिसालदार बाबा के दरगाह पर चादरपोशी की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिसालदार बाबा ने मुझे राज्य की जनता के दुख-दर्द को देखने और समझने की जिम्मेदारी दी है. आज इस दरगाह में पहुंचकर बाबा से मैंने आशीर्वाद मांगा है कि जिस काम की जिम्मेदारी उन्होंने मुझे सौंपी है उस काम को और ज्यादा मजबूती से कर पाऊं.

cm-hemant-soren-offered-chadar-at-dargah-of-risaldar-baba-in-ranchi
रिसालदार बाबा की दरगाह पर चादर ले जाते सीएम हेमंत

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बाबा की दरगाह में मैंने यह कामना की है कि समाज में प्रेम, भाई-चारा और आपसी सौहार्द का माहौल बना रहे. सभी वर्ग-समुदाय के लोग एकजुट होकर राज्य और देश के विकास में अपना योगदान दे सकें. इस मौके पर दरगाह कमिटी के अध्यक्ष, महासचिव और सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

cm-hemant-soren-offered-chadar-at-dargah-of-risaldar-baba-in-ranchi
रिसालदार बाबा की मजार पर चादर चढ़ाते सीएम
Last Updated : Oct 24, 2021, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.