ETV Bharat / city

ईडी की पूछताछ के दौरान बिगड़ी पंकज मिश्रा की तबीयत, रिम्स में कराया गया भर्ती - health deteriorated during ED interrogation

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने गिरफ्तार किया है और रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इसी दौरान पंकज की तबीयत बिगड़ गयी, जहां से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया.

ED reached RIMS regarding Pankaj Mishra
पंकज मिश्रा को लेकर रिम्स पहुंची ईडी
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 1:27 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 5:52 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को रिमांड पर लेकर ई़डी के द्वारा पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार को इस पूछताछ के दौरान ही पंकज मिश्रा ने ईडी के अधिकारियों से अपनी तबीयत खराब होने की शिकायत की. तबीयत बिगड़ने पर पंकज मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उन्हें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले गए जहां मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद मेडिकल बोर्ड बनाकर इलाज की अनुशंसा की.

इसके बाद रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार की अध्यक्षता में चार सदस्यीय डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने पंकज मिश्रा के स्वास्थ्य की जांच की और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पंकज मिश्रा को रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए लाया गया है. गठित मेडिकर बोर्ड में सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार के अलावा सदर उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार खेतान, इंटरनल मेडिसीन के डॉ अजय कुमार झा, वरिष्ठ सर्जन डॉ आरके सिंह शामिल थे.

देखें वीडियो

इन समस्याओं की वजह से पंकज मिश्रा को लाया गया था सदर अस्पताल: साहिबगंज में अवैध खनन मामले में ईडी की विशेष अदालत के आदेश पर प्रवर्तन निदेशालय के रिमांड पर चल रहे पंकज मिश्रा ने पेट दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी जिसके बाद ईडी के अधिकारियों ने उन्हें सुबह 10 बजकर 08 मिनट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सदर अस्पताल लाया. सदर अस्पताल में पंकज मिश्रा का ईसीजी और अन्य जांच मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों ने किया. सदर अस्पताल सूत्रों के अनुसार पंकज मिश्रा के पैक्रियाज में इंफेक्शन, सांस लेने में तकलीफ और दर्द, चेस्ट इंफेक्शन की वजह से बेहतर इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड ने उन्हें रिम्स, रेफर करने का फैसला लिया.

सदर अस्पताल से रेफर होने के बाद पंकज मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय की टीम रिम्स ले गयी है, जहां डॉक्टर विनय प्रताप और ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉ प्रदीप भट्टाचार्य की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि पंकज मिश्रा पैंक्रियाज के इंफेक्शन से ग्रसित हैं. उनके पेट में भी हल्का दर्द है जिस वजह से उन्हें कई तरह की समस्या हो रही है. फिलहाल रेसिडेंट डॉक्टर और सीनियर डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्य का आकलन कर रही है यदि जरूरत पड़ी तो मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया जाएगा.

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को रिमांड पर लेकर ई़डी के द्वारा पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार को इस पूछताछ के दौरान ही पंकज मिश्रा ने ईडी के अधिकारियों से अपनी तबीयत खराब होने की शिकायत की. तबीयत बिगड़ने पर पंकज मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उन्हें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले गए जहां मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद मेडिकल बोर्ड बनाकर इलाज की अनुशंसा की.

इसके बाद रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार की अध्यक्षता में चार सदस्यीय डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने पंकज मिश्रा के स्वास्थ्य की जांच की और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पंकज मिश्रा को रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए लाया गया है. गठित मेडिकर बोर्ड में सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार के अलावा सदर उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार खेतान, इंटरनल मेडिसीन के डॉ अजय कुमार झा, वरिष्ठ सर्जन डॉ आरके सिंह शामिल थे.

देखें वीडियो

इन समस्याओं की वजह से पंकज मिश्रा को लाया गया था सदर अस्पताल: साहिबगंज में अवैध खनन मामले में ईडी की विशेष अदालत के आदेश पर प्रवर्तन निदेशालय के रिमांड पर चल रहे पंकज मिश्रा ने पेट दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी जिसके बाद ईडी के अधिकारियों ने उन्हें सुबह 10 बजकर 08 मिनट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सदर अस्पताल लाया. सदर अस्पताल में पंकज मिश्रा का ईसीजी और अन्य जांच मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों ने किया. सदर अस्पताल सूत्रों के अनुसार पंकज मिश्रा के पैक्रियाज में इंफेक्शन, सांस लेने में तकलीफ और दर्द, चेस्ट इंफेक्शन की वजह से बेहतर इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड ने उन्हें रिम्स, रेफर करने का फैसला लिया.

सदर अस्पताल से रेफर होने के बाद पंकज मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय की टीम रिम्स ले गयी है, जहां डॉक्टर विनय प्रताप और ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉ प्रदीप भट्टाचार्य की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि पंकज मिश्रा पैंक्रियाज के इंफेक्शन से ग्रसित हैं. उनके पेट में भी हल्का दर्द है जिस वजह से उन्हें कई तरह की समस्या हो रही है. फिलहाल रेसिडेंट डॉक्टर और सीनियर डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्य का आकलन कर रही है यदि जरूरत पड़ी तो मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया जाएगा.

Last Updated : Jul 29, 2022, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.