रांचीः ईडी कोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की पेशी हुई. कोर्ट में पेश करने के बाद ईडी के अधिकारियों ने विशेष अदालत से अनुरोध किया कि पंकज मिश्रा से अभी कई मामलों में पूछताछ करना बाकी है, इसलिए 10 दिनों की रिमांड दी जाए, हालांकि कोर्ट ने सिर्फ छह दिन की रिमांड मंजूर की है. अब अगले छह दिनों तक पंकज मिश्रा से ईडी के जोनल कार्यालय में पूछताछ होगी. मंगलवार को ईडी कार्यालय में पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
बता दें कि मंगलवार की सुबह पंकज मिश्रा ईडी की समन पर रांची स्थित ईडी के जोनल कार्यालय पहुंचे थे. 8 घंटे की पूछताछ के बाद मंगलवार की देर शाम पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद पंकज मिश्रा का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया गया. उसके बाद उन्हें रांची के कोतवाली थाने में पुलिस कस्टडी में रखा गया. आज ईडी कोर्ट में उनकी पेशी हुई.
क्या है पूरा मामलाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को अवैध खनन और टेंडर मैनेज करने से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के केस में ईडी ने मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. दो बार समन में गैरहाजिर होने के बाद पंकज मिश्रा मंगलवार की सुबह 10.40 बजे ईडी के जोनल आफिस पहुंचे थे. देर शाम 7.26 बजे ईडी ने पंकज मिश्रा को जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले पूरे दिन संथाल परगना में अवैध खनन के जरिए 100 करोड़ से अधिक की अवैध कमाई और टेंडर मैनेज करने से जुड़े खेल में पंकज मिश्रा से ईडी ने पूछताछ की.