रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से गुरुवार को राजभवन जाकर मुलाकात की. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह एक शिष्टाचार भेंट थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को राज्य में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण उत्पन्न परिस्थिति में विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा की. इसके साथ ही सरकार की तरफ से किये जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवासी मजदूरों की समस्या पर भी चर्चा करते हुए कहा कि उनको उनके इच्छानुसार गृह राज्य लाने के लिए सरकार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि इन विभिन्न चुनौतियों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सबको लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि सरकार की यही मंशा है कि कोई भूखा न रहे, इस दिशा में भी सरकार प्रतिबद्धता से काम कर रही है.
सीएम हेमंत सोरेन ने की राज्यपाल से मुलाकात, कोविड-19 को लेकर सरकार के प्रयासों की दी जानकारी
सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के कारण आए संकट की स्थिति और सरकार के प्रयास पर विस्तार से चर्चा की.
रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से गुरुवार को राजभवन जाकर मुलाकात की. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह एक शिष्टाचार भेंट थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को राज्य में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण उत्पन्न परिस्थिति में विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा की. इसके साथ ही सरकार की तरफ से किये जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवासी मजदूरों की समस्या पर भी चर्चा करते हुए कहा कि उनको उनके इच्छानुसार गृह राज्य लाने के लिए सरकार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि इन विभिन्न चुनौतियों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सबको लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि सरकार की यही मंशा है कि कोई भूखा न रहे, इस दिशा में भी सरकार प्रतिबद्धता से काम कर रही है.