ETV Bharat / city

बीटोत्सव में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, छात्र जीवन को याद कर हुए भावुक

author img

By

Published : Feb 14, 2020, 2:48 AM IST

बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान में जब छात्रों को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि आज घबराया हुआ हूं, यहां मंच पर आकर ऐसा लग रहा है मानो प्रोफेसर ने क्लास में किसी विषय पर बोलने के लिए बुलाया है, कई बातें उमर रही है, खट्टी मीठी यादें आ रही है.

CM Hemant Soren joins Betotsav 2020
डिजाइन इमेज

रांची: बीआईटी मेसरा के वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव बीटोत्सव 2020 के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां का हर वो पेड़, हर वो रास्ते सब पुरानी बातें याद करा रही है, जिसे हमने दिल से इस संस्था में जिया था. हेमंत सोरेन ने कहा कि जहां हमने अपना भविष्य सुधारने के लिए शिक्षा ग्रहण करने का काम किया. वहां आज एक नई जिम्मेदारी के साथ खड़ा हूं.

देखिए पूरी खबर

सीएम अपनी पुरानी यादों को याद करते हुए कहा कि कभी बैक बेंच की तलाश में रहता था. आज मुझे सबसे पहले स्थान पर बिठा दिया गया है, ऐसे में जिम्मेदारी और संवेदनशीलता बढ़ गई है. यह बड़ी चुनौती है. इसे स्वीकार करते हुए काम करते रहेंगे.

बीटोत्सव की दी शुभकामनाएं

बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान में जब छात्रों को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि आज घबराया हुआ हूं, यहां मंच पर आकर ऐसा लग रहा है मानो प्रोफेसर ने क्लास में किसी विषय पर बोलने के लिए बुलाया है, कई बातें उमर रही है, खट्टी मीठी यादें आ रही है, बरबस वह भी याद आ रहे हैं जिनका नाम सुनते ही हम राह बदल देते थे. मुख्यमंत्री ने अपने छात्र जीवन में मुन्ना भाई के ढाबा और बाटा के ठेले को भी याद कर खुद को आनंदित महसूस किया. उन्होंने छात्रों को बीटोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब तक बीआईटी रहेगा बीटोत्सव चलता रहेगा.

सीएम हेमंत सोरेन का बयान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीआईटी मेसरा के प्रांगण में बिताए हुए यादों को छात्रों के साथ साझा करते हुए कहा कि जिस ऑडिटोरियम में आज कार्यक्रम हो रहा है. वह पहले ओपन थिएटर के नाम से जाना जाता था. यह स्टेज पहले खुले आकाश के नीचे हुआ करता था और यहां से आसमान के तारे दिखा करते थे. उन्होंने अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा कि बात उन दिनों की है जब मैं अपने दोस्तों के साथ इस स्टेज पर अपना कैमरा लेकर आया था तभी अचानक पता चला कि प्रोफेसर आ रहे हैं अब बारी यहां से भागने की है और भागने की आपाधापी में मेरा कैमरा यहां गिर गया. सुबह लौटा तो कैमरे के पुर्जे अलग-अलग मिले.

दुनिया में नाम रोशन कर रहे यहां के छात्र

वहीं, मुख्यमंत्री ने बीआईटी मेसरा के द्वारा देश के लिए दिए जा रहे योगदान को लेकर भी प्रबंधन एवं छात्रों को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज सिर्फ देश में ही नहीं दुनिया में बीआईटी मेसरा के छात्र झारखंड का नाम रोशन कर रहे हैं.

कुलपति एस कुमार और छात्र का बयान

ये भी पढ़ें: खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक, जिले के खनिजों के पैसे से धनबाद का होगा विकास

बता दें कि सांस्कृतिक निदेशालय, पर्यटन विभाग, कला संस्कृति खेल और युवा मामले मंत्रालय के सहयोग से राजधानी रांची के बीआईटी मेसरा में 13 फरवरी से 16 फरवरी तक बीटोत्सव-2020 का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में छात्रों के द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे तो वहीं सामाजिक अभियान के तहत प्लास्टिक की रोक और प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन को प्रोत्साहित कर लोगों के बीच संदेश दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री के आने पर कॉलेज के कुलपति एवं छात्र-छात्राएं ने भी गर्व महसूस करते हुए खुशी जताया कि सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इसी महाविद्यालय के छात्र रह चुके हैं. इसीलिए हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में राज्य की विकास कर हेमंत सोरेन बीआईटी मेसरा का नाम और भी रोशन करेंगे.

रांची: बीआईटी मेसरा के वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव बीटोत्सव 2020 के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां का हर वो पेड़, हर वो रास्ते सब पुरानी बातें याद करा रही है, जिसे हमने दिल से इस संस्था में जिया था. हेमंत सोरेन ने कहा कि जहां हमने अपना भविष्य सुधारने के लिए शिक्षा ग्रहण करने का काम किया. वहां आज एक नई जिम्मेदारी के साथ खड़ा हूं.

देखिए पूरी खबर

सीएम अपनी पुरानी यादों को याद करते हुए कहा कि कभी बैक बेंच की तलाश में रहता था. आज मुझे सबसे पहले स्थान पर बिठा दिया गया है, ऐसे में जिम्मेदारी और संवेदनशीलता बढ़ गई है. यह बड़ी चुनौती है. इसे स्वीकार करते हुए काम करते रहेंगे.

बीटोत्सव की दी शुभकामनाएं

बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान में जब छात्रों को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि आज घबराया हुआ हूं, यहां मंच पर आकर ऐसा लग रहा है मानो प्रोफेसर ने क्लास में किसी विषय पर बोलने के लिए बुलाया है, कई बातें उमर रही है, खट्टी मीठी यादें आ रही है, बरबस वह भी याद आ रहे हैं जिनका नाम सुनते ही हम राह बदल देते थे. मुख्यमंत्री ने अपने छात्र जीवन में मुन्ना भाई के ढाबा और बाटा के ठेले को भी याद कर खुद को आनंदित महसूस किया. उन्होंने छात्रों को बीटोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब तक बीआईटी रहेगा बीटोत्सव चलता रहेगा.

सीएम हेमंत सोरेन का बयान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीआईटी मेसरा के प्रांगण में बिताए हुए यादों को छात्रों के साथ साझा करते हुए कहा कि जिस ऑडिटोरियम में आज कार्यक्रम हो रहा है. वह पहले ओपन थिएटर के नाम से जाना जाता था. यह स्टेज पहले खुले आकाश के नीचे हुआ करता था और यहां से आसमान के तारे दिखा करते थे. उन्होंने अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा कि बात उन दिनों की है जब मैं अपने दोस्तों के साथ इस स्टेज पर अपना कैमरा लेकर आया था तभी अचानक पता चला कि प्रोफेसर आ रहे हैं अब बारी यहां से भागने की है और भागने की आपाधापी में मेरा कैमरा यहां गिर गया. सुबह लौटा तो कैमरे के पुर्जे अलग-अलग मिले.

दुनिया में नाम रोशन कर रहे यहां के छात्र

वहीं, मुख्यमंत्री ने बीआईटी मेसरा के द्वारा देश के लिए दिए जा रहे योगदान को लेकर भी प्रबंधन एवं छात्रों को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज सिर्फ देश में ही नहीं दुनिया में बीआईटी मेसरा के छात्र झारखंड का नाम रोशन कर रहे हैं.

कुलपति एस कुमार और छात्र का बयान

ये भी पढ़ें: खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक, जिले के खनिजों के पैसे से धनबाद का होगा विकास

बता दें कि सांस्कृतिक निदेशालय, पर्यटन विभाग, कला संस्कृति खेल और युवा मामले मंत्रालय के सहयोग से राजधानी रांची के बीआईटी मेसरा में 13 फरवरी से 16 फरवरी तक बीटोत्सव-2020 का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में छात्रों के द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे तो वहीं सामाजिक अभियान के तहत प्लास्टिक की रोक और प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन को प्रोत्साहित कर लोगों के बीच संदेश दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री के आने पर कॉलेज के कुलपति एवं छात्र-छात्राएं ने भी गर्व महसूस करते हुए खुशी जताया कि सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इसी महाविद्यालय के छात्र रह चुके हैं. इसीलिए हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में राज्य की विकास कर हेमंत सोरेन बीआईटी मेसरा का नाम और भी रोशन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.