रांची: झारखंड में मानव तस्करी सभ्य समाज के लिए कलंक है. जैप वन में 17वीं पुलिस ड्यूटी मीट के समापन के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मानव तस्करी और महिला सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि आज जब महिलाएं घर से निकलकर अपनी क्षमता हर क्षेत्र में साबित कर रही हैं, ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पुलिस को संवेदनशील होना चाहिए.
'पुलिस कुशल व्यवहार करें'
सीएम ने कहा कि झारखंड में पुलिस के समक्ष नक्सलवाद और मानव तस्करी जैसी चुनौती है. ऐसे में आम लोगों के प्रति पुलिस कुशल व्यवहार करें और विनम्रता का परिचय दें. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस महिला अपराधों पर रोकथाम के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करे. इसके लिए एनजीओ की भी मदद ली जा सकती है.
ये भी पढ़ें- झारखंड आजः 13 फरवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
टीम को बधाई
मुख्यमंत्री ने गरीब और पिछड़े वर्ग को इंसाफ दिलाने के लिए भी पुलिस को तत्पर रहने को कहा. सीएम ने पुलिस ड्यूटी मीट में विजेता रही सीआईडी टीम को भी बधाई दी.
एनआईए की मदद लेगी पुलिस
डीजीपी कमलनयन चौबे ने कहा कि आठ जिलों में मानव तस्करी रोकने के लिए एएचटीयू थाने काम कर रहे हैं. तस्करी में शामिल बड़े लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. उन्हें पकड़ने और उनके खिलाफ जांच में एनआईए की मदद ली जाएगी. डीजीपी ने कहा कि नक्सल समस्या को पुलिस मजबूती से हैंडल कर रही है. महिलाओं को कोई समस्या न हो इसके लिए वह किसी भी थाने में एफआईआर दर्ज करा सकती हैं.
ये भी पढ़ें- गुमला में PLFI के सदस्यों ने जेसीबी में लगाई आग, घटनास्थल पर छोड़ा पर्चा
दूसरे स्थान पर दक्षिणी छोटानागपुर की टीम
डीजीपी ने कहा कि झारखंड पुलिस ड्यूटी मीट के विजेता पुलिसकर्मी अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट में शामिल होंगे, इसके पहले उन्हें सीआईडी से विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. विजेता रही सीआईडी, दक्षिणी छोटा नागपुर रनरअप, झारखंड पुलिस की 17वीं पुलिस ड्यूटी मीट में आयोजक सीआईडी की टीम ऑवरऑल चैंपियन रही. वहीं दक्षिणी छोटानागपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही.
ये भी पढ़ें- बिना हेलमेट हादसे में हुए घायल या हुई मौत, तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी होंगे जिम्मेवार
बेहतर काम के लिए ट्रॉफी
अनुसंधान से जुड़ी प्रतियोगिताओं में भी सीआईडी की इंस्पेक्टर रश्मि देवी ने 25 प्वाइंट के साथ बाजी मारी. रश्मि व्यक्तिगत श्रेणी में चैंपियन रहीं. वहीं इस श्रेणी में 10 प्वाइंट के साथ लोहरदगा के दारोगा अनिल कुमार तिवारी दूसरे नंबर पर रहे. रेल पुलिस के चंद्रभूषण समेत तीन को बीबी सहाय मेमोरियल ट्रॉफी रेल पुलिस के सब इंस्पेक्टर चंद्रभूषण को दी गई. छह साल की मासूम के साथ दुष्कर्म- हत्या के मामले में बेहतर अनुसंधान के लिए ये ट्रॉफी दी गई. इसके बाद सीआईडी साइबर थाना के सतीश कुमार गोराई को वैज्ञानिक तरीकों और आधुनिक तकनीक से अनुसंधान और अनैतिक मानव व्यापार में रमजानुल हक को भी बीबी सहाय मेमोरियल ट्रॉफी दी गई.