रांचीः खिजड़ी के नामकुम स्थित राजा उल्हातू में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में हेमंत सोरेन पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ एवं मानव सेवा सहित अनेक क्षेत्रों में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.
हेमेंत सोरेने ने कहा कि मिशनरी समाज की ओर से इसकी शुरुआत किया गया था. यह अस्पताल राज्य के स्वास्थ्य सेवा को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और मील का पत्थर साबित होगा. अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए प्रबंधन ने सरकार को एक मेमोरेंडम दिया है. जिसमें सड़क, बिजली, पानी एंबुलेंस आदी की मांग की गई है.
इस पर मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि सरकार इन जरूरतों को पूरा करने की कार्रवाई जल्द ही शुरू करेगी. इस मौके पर खिजड़ी विधायक राजेश कच्छप, समाजसेवी महुआ माजी, डॉ फेलिक्स टोप्पो, पौल लकड़ा, जोहन डांग सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- रांची के वीआईपी इलाके में चोरों का उत्पात, हार्डवेयर दुकान से उड़ा ले गए आठ लाख के पंप और नल
बता दें कि कार्यक्रम में सीएम संबोधन के समय उसी अस्पताल का नाम मीडिया से बात करने के वक्त भूल गए. उस दौरान उन्होंने आसपास खड़े पदाधिकारी और लोगों से अस्पताल का नाम जानने की कोशिश की तो दुर्भाग्य यह रहा कि पदाधिकारी और वहां पर मौजूद कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री को नाम नहीं बता पाए.