ETV Bharat / city

जनता से ऑनलाइन जुड़े सीएम हेमंत सोरेन, सिखाई हक हासिल करने की परिभाषा - Ranchi news

सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्तों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम (Aapki yojna aapki sarkar aapka dwar program)सफल बनाने पर चर्चा की गई. इसके साथ ही उन्होंने लाभुकों के साथ संवाद भी किया.

Aapki yojna aapki sarkar aapka dwar program
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 7:06 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 7:19 PM IST

रांचीः आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम सफल हो और लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले. इसको लेकर गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के उपायुक्तों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा लाभुकों से सीधी बात की और उनकी समस्या जानने की कोशिश की.

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने दी अरबों की सौगात, कहा- समृद्ध झारखंड बनाने का लिया है संकल्प

गरीब जनता की समस्या को दूर करने में जुटी हेमंत सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत एक महीने में 5 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है. झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की, जिसमें लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण योजना है. उन्होंने कहा कि 10 लाख नए लोगों को पिछले एक साल में इस योजना से जोड़ा गया है. अभी भी कई लोग छूटे हैं, जिन्हें एक महीने के भीतर जोड़ना है.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि पदाधिकारी जब भी शिविर में जाएं, तो वहां आम जनता के साथ जोहार शब्द का प्रयोग करें. अलग-अलग गांव और पंचायतों में आम जनता के साथ मिले तो उनके ही भाषा-संस्कृति को प्राथमिकता में रखते हुए उनसे बात कर उनकी समस्या का निष्पादन करें. जनता की मदद से ही सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत सफल क्रियान्वयन किया जा सकता है. इसका शिविर में ख्याल रखेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ कक्षा आठवीं में अध्ययनरत बच्चियों से शुरू होगा और 18 से 19 वर्ष की आयु तक इन्हें स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी. यह राशि उन्हें मिलने वाली छात्रवृत्ति के अतिरिक्त दी जाएगी. इस योजना के तहत 9 लाख किशोरियों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य है. मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना के तहत बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में 3 गुना तक की वृद्धि की गई है. राज्य के स्कूलों में अध्ययनरत 35 लाख गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति योजना से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 14 लाख नए किसानों को जोड़ना है. अब भी करीब आठ लाख आवेदन बैंकों में लंबित हैं, जिन्हें इस अभियान के दौरान निष्पादित किया जाए सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए प्रत्येक गांव में 5-5 योजना शीघ्र स्वीकृत करें. उन्होंने कहा कि राज्य में 1 लाख कुआं, 50 हजार पशु शेड और तालाब की खुदाई की योजना है. इन योजनाओं पर काम शुरू कर दें. इसके साथ ही 7 से 8 लाख लाभुकों को हरा राशन कार्ड से जोड़ने का लक्ष्य है.

रांचीः आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम सफल हो और लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले. इसको लेकर गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के उपायुक्तों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा लाभुकों से सीधी बात की और उनकी समस्या जानने की कोशिश की.

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने दी अरबों की सौगात, कहा- समृद्ध झारखंड बनाने का लिया है संकल्प

गरीब जनता की समस्या को दूर करने में जुटी हेमंत सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत एक महीने में 5 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है. झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की, जिसमें लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण योजना है. उन्होंने कहा कि 10 लाख नए लोगों को पिछले एक साल में इस योजना से जोड़ा गया है. अभी भी कई लोग छूटे हैं, जिन्हें एक महीने के भीतर जोड़ना है.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि पदाधिकारी जब भी शिविर में जाएं, तो वहां आम जनता के साथ जोहार शब्द का प्रयोग करें. अलग-अलग गांव और पंचायतों में आम जनता के साथ मिले तो उनके ही भाषा-संस्कृति को प्राथमिकता में रखते हुए उनसे बात कर उनकी समस्या का निष्पादन करें. जनता की मदद से ही सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत सफल क्रियान्वयन किया जा सकता है. इसका शिविर में ख्याल रखेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ कक्षा आठवीं में अध्ययनरत बच्चियों से शुरू होगा और 18 से 19 वर्ष की आयु तक इन्हें स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी. यह राशि उन्हें मिलने वाली छात्रवृत्ति के अतिरिक्त दी जाएगी. इस योजना के तहत 9 लाख किशोरियों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य है. मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना के तहत बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में 3 गुना तक की वृद्धि की गई है. राज्य के स्कूलों में अध्ययनरत 35 लाख गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति योजना से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 14 लाख नए किसानों को जोड़ना है. अब भी करीब आठ लाख आवेदन बैंकों में लंबित हैं, जिन्हें इस अभियान के दौरान निष्पादित किया जाए सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए प्रत्येक गांव में 5-5 योजना शीघ्र स्वीकृत करें. उन्होंने कहा कि राज्य में 1 लाख कुआं, 50 हजार पशु शेड और तालाब की खुदाई की योजना है. इन योजनाओं पर काम शुरू कर दें. इसके साथ ही 7 से 8 लाख लाभुकों को हरा राशन कार्ड से जोड़ने का लक्ष्य है.

Last Updated : Oct 13, 2022, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.