ETV Bharat / city

सीएम हेमंत सोरेन ने बाहर फंसे मजदूरों को ट्विटर पर दिया मैसेज, कहा- सरकार उन्हें सकुशल लाएगी वापस - झारखंड के फंसे मजदूर

शुक्रवार को ट्विटर पर वीडियो मैसेज जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को झारखंड में आने की इजाजत दे दी है. सीएम ने कहा कि सरकार ने विभिन्न राज्यों में फंसे छात्र-छात्राओं और मजदूरों के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है. सीएम ने कहा कि मजदूरों को लाने का कार्य अब अंतिम चरण पर है.

CM Hemant Soren gave a message to Stucked workers on Twitter
सीएम हेमंत सोरेन
author img

By

Published : May 1, 2020, 11:58 AM IST

Updated : May 1, 2020, 1:05 PM IST

रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड सरकार का अब यह दायित्व बनता है कि वह अन्य प्रदेशों में फंसे झारखंड के लोगों को वापस लेकर के आए. शुक्रवार को ट्विटर पर वीडियो मैसेज जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को झारखंड में आने की इजाजत दे दी है.

सीएम हेमंत सोरेन का संदेश

सीएम ने कहा कि सरकार ने विभिन्न राज्यों में फंसे छात्र-छात्राओं और मजदूरों के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है. सीएम ने कहा कि मजदूरों को लाने का कार्य अब अंतिम चरण पर है. उन्होंने कहा कि लोग घबराए नहीं बहुत जल्द झारखंड के लोगों को सकुशल और सुरक्षित वापस लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: डीसी राय महिमापत रे ने दी जानकारी, कहा-35 हजार मजदूरों को लाने की कवायद तेज

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण जो लोग जहां थे वहीं फंस गए थे. लाखों की तादाद में झारखंड के मजदूर, छात्र-छात्राएं, मरीज और अन्य लोगों की सकुशल वापसी के लिए सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने मजदूर दिवस के मौके पर भी संदेश दिया है और कहा कि लॉकडाउन में मजदूरों को काफी कष्ट झेलने पड़े हैं. सरकार उनकी सकुशल वापसी और बेहतरी के लिए कार्य कर रही है.

रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड सरकार का अब यह दायित्व बनता है कि वह अन्य प्रदेशों में फंसे झारखंड के लोगों को वापस लेकर के आए. शुक्रवार को ट्विटर पर वीडियो मैसेज जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को झारखंड में आने की इजाजत दे दी है.

सीएम हेमंत सोरेन का संदेश

सीएम ने कहा कि सरकार ने विभिन्न राज्यों में फंसे छात्र-छात्राओं और मजदूरों के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है. सीएम ने कहा कि मजदूरों को लाने का कार्य अब अंतिम चरण पर है. उन्होंने कहा कि लोग घबराए नहीं बहुत जल्द झारखंड के लोगों को सकुशल और सुरक्षित वापस लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: डीसी राय महिमापत रे ने दी जानकारी, कहा-35 हजार मजदूरों को लाने की कवायद तेज

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण जो लोग जहां थे वहीं फंस गए थे. लाखों की तादाद में झारखंड के मजदूर, छात्र-छात्राएं, मरीज और अन्य लोगों की सकुशल वापसी के लिए सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने मजदूर दिवस के मौके पर भी संदेश दिया है और कहा कि लॉकडाउन में मजदूरों को काफी कष्ट झेलने पड़े हैं. सरकार उनकी सकुशल वापसी और बेहतरी के लिए कार्य कर रही है.

Last Updated : May 1, 2020, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.