रांचीः राज्य में कोविड टीकाकरण अभियान में गति लाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को राज्य के सभी जिलों के लिए 60 मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को रवाना किया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रवाना किए गए सभी वैक्सीनेशन वैन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करवाया.
इसे भी पढ़ें- अब टीका लगाने घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम, मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के जरिये होगा टीकाकरण
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वैक्सीनेशन वैन रवाना करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संक्रमण के इस दौर में राज्य के लिए यह 60 वैक्सीनेशन वैन वरदान साबित होगा. क्योंकि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए देश और दुनिया के पास सीमित संसाधन है. इसीलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाकर उनकी जान की रक्षा करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.
सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीका लेने के अलावा हमें अपने विवेक का ख्याल रखना है, जैसे कि मुंह पर मास्क, भीड़-भाड़ इलाकों में नहीं के बराबर जाना, हाथों को बार-बार धोते रहना, जो कोविड प्रोटोकॉल है उसका विशेष ध्यान अवश्य रखें. लोगों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार टीकाकरण अभियान में और भी गति लाएगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वैक्सीनेशन पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को टीका लगाने का काम करेगी.मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव एके सिंह ने बताया कि संस्था के सहयोग से 60 वाहनों को कोविड वैक्सीनेशन में गति लाने के लिए शुरू किया गया है ताकि सुदूर और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बुजुर्ग और लाचार लोगों के घर तक टीका पहुंच सके. उन्होंने केयर इंडिया संस्थान को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके इस प्रयास से सरकारी स्वास्थ्य विभाग को एक मजबूती मिलेगी और हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दे पाएगी. स्वास्थ सचिव एके सिंह ने बताया कि मंगलवार को शुरू की गई 60 वैक्सीनेशन वैन से प्रतिदिन 12 से 15 हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा जो कि निश्चित रूप से राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करेगी.