रांचीः झारखंड सरकार ने कोरोना वायरस से लोगों के बचाव और कम से कम संक्रमण फैले इसके लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी. ऐसे में सभी आम और खास गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. पुलिस, प्रशासन, आम जनता और जनप्रतिनिधि भी हर रोज सैंकड़ों-हजारों लोगों की मदद कर रहे उन्हें खाना खिला रहे. जिसे देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को सभी का अभिनंदन किया है.
ऐसे में मुख्यमंत्री दीदी किचन गरीबों के लिए वरदान साबित होते नजर आ रहा है. सीएम ने इसे लेकर ट्वीट किया कि पूरे राज्य में 6628 मुख्यमंत्री दीदी किचन, पुलिस में कम्यूनिटी किचन और सीएम किचन, हमारे दल के कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा चलित केंद्रों के माध्यम से हर रोज 12 लाख से अधिक लोगों को भोजन कराया जा रहा है. हमारे राज्य के इस मॉडल को अब अन्य राज्य सरकारें भी अपना रही है.
ये भी पढ़ें- धनबाद: बाइक सवार सड़क पर नोट फेंककर फरार, नागरिकों में फैली दहशत
सीएम ने एक और ट्वीट किया है जिसमें अपनी पार्टी को लेकर कहा कि इस आपदा की घड़ी में जेएमएम जनता के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरी तन्मयता और जिम्मेदारी के साथ निभा रही है. उन्होंने दल के सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया. इसके साथ ही लिखा कि आप सब की मेहनत से हम इस महामारी पर जल्द विजय पाएंगे.