रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स ब्लड बैंक के लिए रक्तदान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्तदान मानव जीवन की रक्षा के लिए संजीवनी का काम करता है. ऐसे में सभी स्वस्थ नागरिक को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः RIMS के जूनियर डॉक्टरों समेत कई कर्मचारियों ने किया रक्तदान, रक्त संग्रह को बढ़ाने का है उद्देश्य
रिम्स ब्लड बैंक के राजीव रंजन और प्रसेन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री समय-समय पर रक्तदान कर अपना सहयोग देते रहते हैं. इससे सभी नागरिकों को सीख लेनी चाहिए. दरअसल, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण रिम्स के ब्लड बैंक में खून की कमी होने लगी है. लोग ब्लड डोनेट करने से कतरा रहा हैं. इसे देखते हुए रिम्स के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने रक्तदान शिविर लगाया था. इसका सकारात्मक परिणाम सामने आया. कोरोना महामारी के बीच 118 यूनिट ब्लड का संग्रह कर लिया गया है.
रक्तदान शिविर में रिम्स के छात्र, चिकित्सक, कर्मचारी और गार्ड ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जूनियर डॉक्टरों के इस पहल की चौतरफा सराहना हो रही है. इस अभियान को तेज करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ब्लड डोनेट करने की इच्छा जतायी ताकि जरूरतमंदों को समय पर ब्लड मिल सके. बता दें कि रिम्स में राज्य का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल चल रहा है. यहां हर दिन बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं. दूसरी तरफ अन्य बीमारी से ग्रसित मरीजों को भी देखना है. लेकिन यह बात सामने आई कि रिम्स के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हो गई है. इसे गंभीरता से लेते हुए रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने बढ़ चढ़कर पहल की.