रांची: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरूवार को 75 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के असवर पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत देशभर के कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. इसी कड़ी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई दी है.
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिवस की अनेक-अनेक शुभकामनाएं परमात्मा से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं ' सके अलावा राज्य की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई दी.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल के नाम से फर्जी मेल भेजकर यूनिवर्सिटी की छवि धूमिल करने की साजिश: BBMKU कुलपति
बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को यूपी के कानपुर जिले के एक गांव में हुआ था, वे 25 जुलाई 2017 को देश के 14वें राष्ट्रपति बने थे. तब से वे अब तक तक इस पद पर बने हुए हैं.