रांची: विभिन्न खेलों के साथ फुटबॉल में भी झारखंड के खिलाड़ी बेहतर कर रहे हैं. एक बार फिर झारखंड का नाम इस खेल में विश्व पटल पर उभर कर सामने आया है. गुमला की रहने वाली सुमति कुमारी ने जनवरी में मुंबई में शुरू होने वाले एफसीआई कप के लिए अंतिम सीनियर महिला टीम में जगह बनाई है. 18 वर्षीय सुमति कुमारी का चयन 2022 में होने वाले सीनियर नेशनल एशियन फुटबॉल कप (Senior National Asian Football Cup) के लिए हुआ है.
हाल ही में झारखंड सरकार की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर जमशेदपुर में 3 महीने के लिए भारतीय महिला टीम का कैंप संचालित किया गया था. झारखंड सरकार के खेल विभाग ने पूरी टीम की मेजबानी की है. अंडर-17 टीम का हिस्सा सुमति कुमारी रह चुकी है. सुमति एक गरीब परिवार से हैं लेकिन बेहद होनहार खिलाड़ी हैं. गुमला की रहने वाली सुमति पिछले दो-तीन वर्षों में भारत के अच्छी खिलाड़ियों में से एक हैं. वह गुमला जिला आवासीय खेल केंद्र में प्रैक्टिस करती हैं. लगातार बेहतर प्रदर्शन भी कर रहीं हैं. 18 वर्षीय सुमति का चयन एएफसीआई एशिया कप के लिए सीनियर महिला टीम में हुआ है. इसे लेकर झारखंड के खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है. खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल पदाधिकारियों ने सुमति को शुभकामनाएं दी है.
सुमति के चयन पर सीएम हेमंत सोरेन ने भी उन्हें बधाई दी है. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा 'अद्भुत! AFC Women's Asia Cup में महिला का हिस्सा बनने के लिए बेटी सुमति को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. सुमति U-17 की उन 7 संभावित राज्य की बेटियों में से एक थी जिन्हें 2020 में विशेष कैम्प के जरिये पौष्टिक आहार और ट्रेनिंग दी गयी थी. आप यूँ ही आगे बढ़ते रहें!'
ये भी पढ़ें: झारखंड के चमकते सितारे, हर खेल में प्रदेश के खिलाड़ियों का जलवा कायम
झारखंड के उग्रवाद प्रभावित और पिछड़ा जिला गुमला की बेस्ट फुटबॉल खिलाड़ी 18 वर्षीय सुमति कुमारी का चयन 2022 में होने वाले सीनियर नेशनल एशियन फुटबॉल कप (Senior National Asian Football Cup) के लिए हुआ है. सुमति स्ट्राइकर खिलाड़ी हैं. सुमति के बेहतर खेल प्रतिभा को देखते हुए भारतीय फुटबॉल संघ ने सुमति का चयन सीनियर नेशनल एशियन कप के लिए किया है.
सुमति मूल रूप से गुमला जिले की भरनो प्रखंड के लोंडरा गांव की रहने वाली है. सुमति के पिता फिरू उरांव और माता सनियारो देवी पेशे से किसान हैं. कुल 6 भाई-बहनों में सुमति सबसे छोटी है. बचपन से ही फुटबॉल खेल के प्रति रुचि रखने वाली सुमति गांव से अपने खेल की शुरुआत करने के बाद अब एक राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी बन चुकी है. हाल के वर्षों में सुमति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए सैफ गेम में अंडर-15 वर्ग में भूटान, हांगकॉन्ग और तुर्की में अपने खेल का जलवा दिखा चुकी हैं. तीनों देशों में सुमति ने क्रमश: तीन, दो और दो गोल किए. सुमति की इसी प्रतिभा को देखते हुए भारतीय फुटबॉल संघ ने 2022 में होने वाले सीनियर नेशनल एशियन कप के लिए सुमति का चयन किया.