ETV Bharat / city

रिसालदार बाबा के मजार पर सीएम हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी, झारखंड की खुशहाली की मांगी दुआ - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खबरें

रांची के डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा के मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चादरपोशी की और प्रदेश की खुशहाली की दुआएं मांगी. लोग कहते हैं कि करीब ढाई सौ वर्ष पहले अंग्रेजी फौज के रिसालदार के रूप में हजरत कुतुबुद्दीन बाबा रांची आए थे और यहीं के होकर रह गए.

Hemant Soren
सीएम हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 4:36 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा के मजार पर चादरपोशी की और प्रदेश की खुशहाली की दुआएं मांगी. रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी के अध्यक्ष रउफ गद्दी ने मुख्यमंत्री को पिछले साल की तस्वीर भेंट की जब वह बतौर नेता प्रतिपक्ष चादरपोशी के लिए आए थे. इस मौके पर सीएम के साथ झामुमो महिला मोर्चा की अध्यक्ष महुआ माजी और प्रदेश प्रवक्ता विनोद पांडेय भी मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

रिसालदार बाबा का मजार डोरंडा इलाके में है, उर्स के दौरान यहां दूर-दूर से लोग दुआएं मांगने और मन्नतें पूरी होने पर चादरपोशी करने आते हैं. लोग कहते हैं कि करीब ढाई सौ वर्ष पहले अंग्रेजी फौज के रिसालदार के रूप में हजरत कुतुबुद्दीन बाबा रांची आए थे और यहीं के होकर रह गए. अंग्रेजी फौज से रिटायर होने के बाद यहां के गरीबों की सेवा करते थे, आज भी बीएमपी और जैप -1 के सिपाही रिसालदार बाबा को ही कमांडर मानते हैं और उर्स के दौरान चादरपोशी करते हैं.

Hemant Soren
चादरपोशी करते सीएम हेमंत सोरेन

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के जन्मदिन पर केली बंगलो से लालू यादव ने दिया आशीर्वाद, कार्यकर्ताओ ने बांटी मिठाइयां

Hemant Soren
सीएम को तस्वीर सौंपते दरगाह कमेटी के अध्यक्ष

रिसालदार बाबा की मजार सांप्रदायिक सौहार्द की प्रतीक है यहां बड़ी संख्या में हिंदू भी दुआएं मांगने आते हैं. उर्स के दौरान राज्यपाल, मुख्यमंत्री झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत तमाम हाई प्रोफाइल लोगों की ओर से चादरपोशी की जाती है. कहते हैं रिसालदार बाबा के दरबार में मांगी गई दुआ कभी खाली नहीं जाती है.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा के मजार पर चादरपोशी की और प्रदेश की खुशहाली की दुआएं मांगी. रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी के अध्यक्ष रउफ गद्दी ने मुख्यमंत्री को पिछले साल की तस्वीर भेंट की जब वह बतौर नेता प्रतिपक्ष चादरपोशी के लिए आए थे. इस मौके पर सीएम के साथ झामुमो महिला मोर्चा की अध्यक्ष महुआ माजी और प्रदेश प्रवक्ता विनोद पांडेय भी मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

रिसालदार बाबा का मजार डोरंडा इलाके में है, उर्स के दौरान यहां दूर-दूर से लोग दुआएं मांगने और मन्नतें पूरी होने पर चादरपोशी करने आते हैं. लोग कहते हैं कि करीब ढाई सौ वर्ष पहले अंग्रेजी फौज के रिसालदार के रूप में हजरत कुतुबुद्दीन बाबा रांची आए थे और यहीं के होकर रह गए. अंग्रेजी फौज से रिटायर होने के बाद यहां के गरीबों की सेवा करते थे, आज भी बीएमपी और जैप -1 के सिपाही रिसालदार बाबा को ही कमांडर मानते हैं और उर्स के दौरान चादरपोशी करते हैं.

Hemant Soren
चादरपोशी करते सीएम हेमंत सोरेन

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के जन्मदिन पर केली बंगलो से लालू यादव ने दिया आशीर्वाद, कार्यकर्ताओ ने बांटी मिठाइयां

Hemant Soren
सीएम को तस्वीर सौंपते दरगाह कमेटी के अध्यक्ष

रिसालदार बाबा की मजार सांप्रदायिक सौहार्द की प्रतीक है यहां बड़ी संख्या में हिंदू भी दुआएं मांगने आते हैं. उर्स के दौरान राज्यपाल, मुख्यमंत्री झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत तमाम हाई प्रोफाइल लोगों की ओर से चादरपोशी की जाती है. कहते हैं रिसालदार बाबा के दरबार में मांगी गई दुआ कभी खाली नहीं जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.