रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गणतंत्र दिवस पर आम जनता से झारखंड के प्रतीक चिन्ह (लोगो) के लिए सुझाव मांगे हैं. यह सुझाव 11 फरवरी तक दे सकते हैं.
सुझाव मांगा गया
बता दें कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ही हेमंत सोरेन ने यह कहा था कि झारखंड सरकार का नया 'लोगो' बनाया जाएगा. अब उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड के लोगों से ही झारखंड के प्रतीक चिन्ह के बारे में सुझाव मांगा है.
ये भी पढ़ें- ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत
11 फरवरी तक ईमेल करें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए झारखंड की जनता से यह अपील की है कि वे झारखंड के प्रतीक चिन्ह (LOGO) के लिए अपने सुझाव दें. आम जनता अपने सुझाव 11 फरवरी तक ईमेल jharkhandstatelogo@gmail.com के माध्यम से दे सकते हैं.
नए 'लोगो' के निर्माण
मंत्रिपरिषद ने पहली बैठक में राज्य के नए 'लोगो' के निर्माण का निर्णय लिया था. मुख्यमंत्री ने यह कहा कि हमारा झारखंड एक नए राह की ओर है. सबकी आकांक्षाओं के अनुरूप हमारी मंत्रि परिषद ने पहली बैठक में राज्य के नए लोगो (LOGO) के निर्माण का निर्णय लिया था, जो हमारी समृद्ध संस्कृति और विरासत का प्रतिबिंब हो. यह लोगो हम झारखंडवासियों का पहचान होगा. इस लिए इसके निर्माण में आपकी भागीदारी सबसे अहम है.
ये भी पढ़ें- दुमकाः पुलिस लाइन मैदान में सीएम हेमंत सोरेन ने फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी
'आइए नए झारखंड के निर्माण में सहयोग दें'
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन हम आपसे आह्वान करते हैं कि आइए नए झारखंड के निर्माण में सहयोग दें.
मेल पर देना है सुझाव, फ्रॉम इस तरह से है
सुझाव निम्नरूप में भेजें
उद्देश्य-
सुझाव-
डिजायन-
नाम-
पता-
फोन-
ईमेल-
सुझाव भेजने की अंतिम तारीख- 11 फरवरी 2020
अपने सुझाव इस ईमेल आईडी पर मेल करें
jharkhandstatelogo@gmail.com