रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को विश्व की नंबर वन तीरंदाज दीपिका कुमारी और तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप के विजेता कोमोलिका बारी, अंकिता भगत और कोच पूर्णिमा महतो के आलावे भारतीय हॉकी टीम में शामिल ओलंपिक के लिए तैयार खिलाड़ी निक्की और सलीमा टेटे के साथ वर्चुअल तरीके से बातचीत किया और उन्हें शुभकामनाएं भी दी. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने घोषणा करते हुए कहा कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले को 2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- अर्जुन मुंडा ने तीरंदाज कमोलिका और अंकिता को किया सम्मानित, तीरंदाजी विश्व कप में जीता था गोल्ड
हेमंत सोरेन ने की घोषणा
खिलाड़ियों से बातचीत करने के दौरान सीएम ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि अन्य देश में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए एक पॉलिसी के तहत उनका 15 लाख रुपए का बीमा किया जाएगा. जिसका प्रीमियम खुद राज्य सरकार भरेगी. उनके साथ जाने वाले कोच और खेल पदाधिकारियों को भी इस बीमा से जोड़ा जाएगा. दूसरी और उन्होंने कहा कि ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार दो करोड़ रुपए देगी. सिल्वर मेडल विजेता को एक करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ी को 75 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा. इस वर्चुअल कार्यक्रम में खेल मंत्री हाफिजुल अंसारी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े. मौके पर खेल सचिव पूजा सिंघल समेत खेल विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे.
विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में झारखंड का बजा डंका
विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में इन खिलाड़ियों ने झारखंड के साथ-साथ पूरे भारत का मान रखा है और नाम रोशन किया है. इन खिलाड़ियों के बदौलत तीरंदाजी के क्षेत्र में झारखंड ने एक नया इतिहास रच दिया है. झारखंड के खिलाड़ियों का दबदबा देश के साथ-साथ विश्व पटल पर भी देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में सीएम हेमंत सोरेन ने इन खिलाड़ियों के साथ बातचीत के दौरान उनसे विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप का अनुभव पूछा. टोक्यो ओलंपिक जीतने के लिए क्या चुनौतियां होगी. स्ट्रेटजी क्या है और उन्हें कोई समस्या तो नहीं. ऐसे और भी कई विभिन्न बिंदुओं को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने इन खिलाड़ियों से बातचीत की है.
प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को ओलंपिक प्रतिभागी बनने पर ही 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि सरकार देगी. आगामी 23 जुलाई 2021 से टोक्यो में प्रारंभ हो रहे ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए झारखंड से चुनी गईं. हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान एवं सलीमा टेटे को भी 5-5 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.