रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग की ओर से आईडेंटिफाई किए गए 74 आंदोलनकारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. इस बाबत मुख्यमंत्री ने झारखंड अलग राज्य के गठन के लिए किए गए आंदोलन के 74 आंदोलनकारियों को सम्मानित करने की सूची पर अपनी स्वीकृति दी है.
प्रतिमाह पेंशन राशि का भुगतान
इसके तहत आंदोलनकारियों को चिन्हित करने के लिए आयोग के रिकमेंडेशन के आलोक में राज्य सरकार ने पूरे राज्य के कुल 74 वैसे आंदोलनकारियों को निर्धारित प्रावधान के अनुरूप सुविधाएं देने का फैसला किया है. साथ ही संबंधित जिलों के डिप्टी कमिश्नर की ओर से उनके जिले में चिन्हित झारखंड आंदोलनकारियों को प्रतिमाह पेंशन राशि का भुगतान भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मकसद था सुधरेंगे बच्चे, हालात बना रहा अपराधी !
विदेश मंत्री से आग्रह
मुख्यमंत्री ने ट्विटर के जरिए ओमान में फंसे झारखंड के 30 मजदूरों की वापसी के लिए विदेश मंत्री से आग्रह किया है. इस बाबत अपने टि्वटर हैंडल से उन्होंने ट्वीट कर विदेश मंत्री एस जयशंकर से मजदूरों के सकुशल वतन वापसी का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश मंत्रालय झारखंड के उन मजदूरों की मदद करें, ताकि वे अपने घर वापस लौट सकें. साथ ही विदेश मंत्रालय झारखंड के मजदूरों का शोषण करने वाली कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई करें.
![CM Hemant Soren, laborers stranded in Oman, Foreign Minister Dr. S. Jaishankar, CM tweets to Foreign Minister, सीएम हेमंत सोरेन, ओमान में फंसे मजदूर, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, सीएम ने किया विदेश मंत्री को ट्वीट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-gir-08-prwasi-majdooron-ko-le-cm-ka-tweet-dry-jh10006_20022020220017_2002f_1582216217_371.jpg)
ये भी पढ़ें- RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे देवराहा हंस बाबा के दरबार, मिला चरण आशीर्वाद
मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वतन वापसी की गुहार लगाई
बता दें कि ओमान की राजधानी मस्कट में झारखंड के तीस मजदूर फंस गए हैं. जो मजदूर फंसे हुए हैं वे गिरिडीह, हजारीबाग, बोकारो और कोडरमा जिले के निवासी हैं. इन मजदूरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से वतन वापसी की गुहार सरकार से लगाई है. इसकी जानकारी मिलते ही राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को ट्वीट किया है.