रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों से राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि झारखंड सरकार कल्याणकारी राज्य की भूमिका निभाते हुए सभी लोगों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पत्र में लिखा है कि जरूरतमंदों को सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की गई है जिसमें 60 वर्ष की उम्र से अधिक के वृद्धजन, 18 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र की निराश्रित महिलाएं, 5 वर्ष या उससे अधिक उम्र के दिव्यांगजन एवं एचआईवी एड्स से पीड़ित सभी लोगों को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें- आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री जगरनाथ महतो, देखने के लिए उमड़ी जनता की भीड़
सभी को मिले सर्वजन पेंशन का लाभ
अपने संदेश पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए अब राशन कार्ड या गरीबी रेखा के नीचे होने की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है, साथ ही पेंशन भुगतान के निमित्त 100 करोड़ रुपए का भी प्रावधान सुनिश्चित किया गया है. इस योजना के तहत प्रत्येक महीने की 5 तारीख तक पेंशन की राशि सभी लाभुकों के खाते में पहुंचाई जाएगी. 45 दिनों तक राज्य में चले आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं. उनका निष्पादन सुनिश्चित किया गया है.
राज्यभर में 52 सौ से अधिक शिविर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संदेश पत्र में पूरे राज्य में अब तक 5200 से अधिक शिविर आयोजित होने की बात कहते हुए कहा है कि अब तक 25 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. सभी आवेदनों का शत-प्रतिशत निष्पादन करने के लक्ष्य के साथ काम किया जा रहा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से सभी पंचायत प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वह अपने गांव, टोले, मोहल्ले के सभी सुयोग्य लाभुकों को लाभ दिलाने में भूमिका निभाने की अपील की है.