रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जामताड़ा के जिला प्रशासन को पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर के पुस्तकालय भवन पर कब्जा मामले की जांच कर सूचित करने का निर्देश दिया है.
पुस्तकालय भवन पर है कब्जा का आरोप
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि जामताड़ा स्थित पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर के पुस्तकालय भवन पर भू-माफिया द्वारा गलत तरीके से कब्जा कर लिया गया है. राष्ट्रपति के साथ मुख्यमंत्री, जामताड़ा उपायुक्त, अंचलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया किन्तु कोई कदम नहीं उठाया गया. उक्त भवन में सरकारी स्कूल चलता था. मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपरोक्त निर्देश दिया है.
ह्रदय रोग से पीड़ित है मजदूर
मुख्यमंत्री को बताया गया कि हजारीबाग स्थित खिरगांव निवासी पेशे से मजदूर हबीबी ह्रदय रोग से ग्रस्त है. मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया कि उनका राशन कार्ड पुनः प्रारंभ करा खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. उपरोक्त जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने हबीबी को मदद पहुंचाने और जरूरी सरकारी योजना से लाभांवित कर सूचित करने का निर्देश दिया है.
कैंसर पीड़ित को भी मिले योजना का लाभ
वहीं, मुख्यमंत्री ने कोडरमा उपायुक्त को कैंसर रोग से पीड़ित शशिबाला को सरकारी योजना से आच्छादित करने को कहा है. सीएम को जानकारी मिली कि शशिबाला की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं है और उनके इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनने का आवेदन उपायुक्त कार्यालय में जमा है. मुख्यमंत्री से पीड़ित की परेशानी और विवशता को देखते हुए आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है.