रांची: जिला प्रशासन दीपावली में पटाखों की बिक्री के लिए क्लस्टर बनाएगा. इसके तहत खुदरा पटाखा विक्रेता उन्हीं क्लस्टरों में दुकान लगा पाएंगे. फिलहाल, जिला प्रशासन ने मोरहाबादी मैदान में क्लस्टर बनाया है, जहां 1 से 16 नवंबर तक पटाखों की बिक्री की जाएगी. इसके अलावा शहर के अन्य जगहों पर भी क्लस्टर बनाया जा सकता है. इसको लेकर आवेदन भी जिला प्रशासन के पास आए हैं.
मोरहाबादी मैदान में पटाखों की बिक्री के लिए जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने आदेश जारी किया है. वहीं, अन्य स्थानों पर भी क्लस्टर बनाए जाने के लिए आवेदन आए हैं. इसको लेकर 2 नवंबर को बैठक की जाएगी और निर्णय लिए जाएंगे. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा ने शनिवार को पटाखा दुकानों को लेकर बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा इस बार टेंपरेरी लाइसेंस देने में कुछ शर्त जोड़े गए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के इस्तेमाल समेत बचाव के सभी गाइडलाइन के पालन को पटाखा दुकानदार को सुनिश्चित करना होगा.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने मेडिका अस्पताल में भर्ती नक्सली हमले में घायल जवानों का पूछा हाल
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पटाखा दुकानों के लिए बनाया गया क्लस्टर में जो भी खामियां थी, उसे दूर करने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. इसका पालन सभी दुकानदारों को करना होगा. उन्होंने कहा कि हरमू मैदान, कटहल मोड़, जयपाल सिंह स्टेडियम समेत अन्य स्थानों पर क्लस्टर बनाए जाने के लिए भी आवेदन आए हैं, जिस पर विचार किया जाएगा.