रांची: होली की छुट्टी और बेमौसम बरसात ने राजधानी की सूरत बदल दी है. शहर के मुख्य सड़क, चौक-चौराहों समेत मोहल्ले में कचरे का उठाव नहीं होने की वजह से सफाई व्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा है. जगह-जगह पर कचड़े का अंबार लगा हुआ है. भारत सरकार जहां कोरोना वायरस से निपटने के लिए साफ-सफाई का संदेश दे रही है तो वहीं, नगर निगम सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर अब तक नींद से नहीं जागी है.
होली के त्योहार को लेकर जहां नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की छुट्टी है तो वही बेमौसम बारिश ने राजधानी रांची में सफाई व्यवस्था पर बुरा प्रभाव डाल दिया है. आलम यह है कि शहर के मुख्य सड़क, चौक-चौराहे और मोहल्लों से कचड़े का उठाव भी नहीं हुआ है. जबकि नगर निगम की तरफ से हमेशा पर्व त्योहार के समय वैकल्पिक व्यवस्था की बात की जाती रही है, लेकिन होली के त्योहार में नगर निगम की साफ-सफाई को लेकर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें: रांचीः होली के हुड़दंग में 145 लोग पहुंचे RIMS, हो रहा है इलाज
देश में जहां सरकार की ओर से कोरोना वायरस को लेकर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का संदेश जारी किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ शहर में साफ सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने की जवाबदेही नगर निगम की है, लेकिन निगम की ओर से होली के त्योहार के दौरान सफाई व्यवस्था पर कोई खास ध्यान नहीं दिया गया है, जो कि निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है.