रांची: नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने नगर निकायों को मानसून आने से पहले नालियों की सफाई का निर्देश दिया है. इसके तहत सोमवार को रांची नगर निगम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 8 जेसीबी के माध्यम से नाली सफाई अभियान चलाया.
राजधानी रांची के 53 वार्डों में मानसून के दस्तक से पहले निगम नालियों की सफाई का अभियान जोर-शोर से चला रही है. इसके तहत वार्डों के नालियों के साथ-साथ बड़े नालों की सफाई भी कराई जा रही है. इसमें मुख्य रूप से नाला रोड, रेडियम रोड, कृष्णापुरी चुटिया, मेन रोड, हिल व्यू रोड, बरियातू हाउसिंग कॉलोनी जैसे इलाकों में एक बार नालियों की सफाई कराई जा चुकी है, लेकिन फिर से इनकी सफाई करवाई जा रही है ताकि बरसात में जल जमाव की समस्या न हो.
ये भी पढे़ं: रिम्स में फिर दिखी डॉक्टरों की लापरवाही, परिजनों ने लगाया मरीज को इंजेक्शन
नगर विकास विभाग के सचिव के द्वारा निर्देश दिया गया था कि बड़े नालों की सफाई मशीनों के द्वारा करवाए ताकि मानसून आने से पहले सफाई का काम पूरा हो सके. इसे ध्यान में रखते हुए शहर के बड़े नालों की सफाई के लिए 8 जेसीबी मशीन को लगाया गया है, जो शहर के 53 वार्डों में बड़े नालों के सफाई का काम कर रहे हैं.