दिल्ली/रांची: दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 पर आधारित रैंक और स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले शहरों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया. इसमें झारखंड देश का दूसरा बेस्ट परफार्मिंग स्टेट बना है.
बता दें कि कार्यक्रम में पहुंचे नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने राष्ट्रपति से पुरस्कार ग्रहण किया. वहीं एक लाख से अधिक आबादीवाले शहरों में जमशेदपुर को 15वां और रांची को 46वां स्थान मिला है.
ये भी पढ़ें- लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, एकतरफा प्यार में लड़के ने लड़की के भाई और 9 के साथ मिलकर किया कुकर्म
झारखंड को 9 अवॉर्ड
- झारखंड- देश का दूसरा बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवार्ड
- रांची- कैपिटल सिटी में बेस्ट सिटीजन फीडबैक के लिए सम्मान
- पाकुड़- क्लीनेस्ट सिटी का अवार्ड
- राजमहल- गंगा किनारे बसे शहरों में सफाई के लिए दूसरा बेस्ट सिटी अवार्ड
- साहिबगंज- तीसरा बेस्ट सिटी अवार्ड
- फुसरो- SWM प्रैक्टिसेज के लिए मिला बेस्ट सिटी अवार्ड
- गुमला- इनोवेशन एंड बेस्ट प्रैक्टिसेज के लिए मिला पुरस्कार
- चक्रधरपुर- सिटीजन फीडबैक के लिए बेस्ट सिटी अवार्ड