ETV Bharat / city

कई सब्जेक्ट के लिए 1 दिसंबर से आरयू शुरू करेगी क्लासेस, ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों का होगा विकल्प

author img

By

Published : Nov 27, 2020, 3:46 PM IST

आरयू में कई विषयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. कक्षाएं दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू की जाएगी. कक्षाएं कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन के आधार पर ही आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीके से कक्षाएं ली जाएंगी.

Classes will start in Ranchi University from one december
रांची विश्वविद्यालय

रांची: आरयू में कई विषयों में नामांकन को लेकर प्रक्रिया संचालित हो रही है. वहीं, पीजी ग्रैजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग में सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 2 का नामांकन हो गया है, कक्षाएं दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू की जाएगी. काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया है कि कक्षाएं कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन के आधार पर ही आयोजित की जाएंगी. तमाम दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा. ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीके से कक्षाएं लिए जाने को लेकर फैसला लिया गया है.

इसके अलावा विश्वविद्यालय में विभिन्न गतिविधियां चल रही है. एमकॉम में विद्यार्थियों का दाखिला 29 नवंबर तक होगा जो कि 21 नवंबर से शुरू हुआ है. 2 दिसंबर को सिलेक्शन लिस्ट जारी किया जाएगा. 3 दिसंबर से लेकर 9 दिसंबर तक विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाएगा. इधर, एनएसयूआई का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति से मिला है.

ये भी पढ़ें-इंदिरा के जमाने से जारी है जेल से फोन पर हॉर्स ट्रेडिंग, डालें एक नजर

इस मौके पर फाइनल ईयर की परीक्षाओं का आयोजन करने को लेकर मांग रखी गई है, जिसमें छात्र संगठन की माने तो महामारी के कारण प्रभावित विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क समेत विभिन्न मद के शुल्क के लिए विश्वविद्यालय राहत देना, परीक्षा की तिथि की तारीखों की जानकारी 15 दिन पहले देना ताकि विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सके. इसके अलावा भी छात्र संगठन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वीसी को ज्ञापन भी सौंपा है.

बीआईटी मेसरा में ऑनलाइन क्लासेस

बीआईटी मेसरा की ओर से बायोटेक फर्स्ट सेमेस्टर एग्जाम को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. कक्षाएं ऑनलाइन चलेगी. सप्ताह में 5 दिनों तक कक्षाओं का आयोजन होगा. विषय वार घंटी आधारित कक्षाएं चलेंगी. आईएमएससी फूड टेक्नोलॉजी फर्स्ट सेमेस्टर का टाइम टेबल भी जारी किया गया है.

रांची: आरयू में कई विषयों में नामांकन को लेकर प्रक्रिया संचालित हो रही है. वहीं, पीजी ग्रैजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग में सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 2 का नामांकन हो गया है, कक्षाएं दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू की जाएगी. काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया है कि कक्षाएं कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन के आधार पर ही आयोजित की जाएंगी. तमाम दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा. ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीके से कक्षाएं लिए जाने को लेकर फैसला लिया गया है.

इसके अलावा विश्वविद्यालय में विभिन्न गतिविधियां चल रही है. एमकॉम में विद्यार्थियों का दाखिला 29 नवंबर तक होगा जो कि 21 नवंबर से शुरू हुआ है. 2 दिसंबर को सिलेक्शन लिस्ट जारी किया जाएगा. 3 दिसंबर से लेकर 9 दिसंबर तक विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाएगा. इधर, एनएसयूआई का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति से मिला है.

ये भी पढ़ें-इंदिरा के जमाने से जारी है जेल से फोन पर हॉर्स ट्रेडिंग, डालें एक नजर

इस मौके पर फाइनल ईयर की परीक्षाओं का आयोजन करने को लेकर मांग रखी गई है, जिसमें छात्र संगठन की माने तो महामारी के कारण प्रभावित विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क समेत विभिन्न मद के शुल्क के लिए विश्वविद्यालय राहत देना, परीक्षा की तिथि की तारीखों की जानकारी 15 दिन पहले देना ताकि विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सके. इसके अलावा भी छात्र संगठन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वीसी को ज्ञापन भी सौंपा है.

बीआईटी मेसरा में ऑनलाइन क्लासेस

बीआईटी मेसरा की ओर से बायोटेक फर्स्ट सेमेस्टर एग्जाम को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. कक्षाएं ऑनलाइन चलेगी. सप्ताह में 5 दिनों तक कक्षाओं का आयोजन होगा. विषय वार घंटी आधारित कक्षाएं चलेंगी. आईएमएससी फूड टेक्नोलॉजी फर्स्ट सेमेस्टर का टाइम टेबल भी जारी किया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.