ETV Bharat / city

रांची में दो गुटों की झड़प को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश, पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

author img

By

Published : Jan 31, 2021, 6:46 AM IST

राजधानी रांची में बाइक से टक्कर के बाद दो गुटों में जबरदस्त झड़प हो गई. इस दौरान मारपीट के साथ-साथ लाठी-डंडे और पत्थर भी चलाए गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश की. फिलहाल पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Clash between two groups in ranchi
दो गुटों में झड़प

रांची: रांची के अपर हटिया इलाके में बाइक स्टंट के दौरान शनिवार की देर रात दो गुटों में झड़प हो गई. इसके बाद दो गुट आमने सामने-सामने आ गए. दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और पत्थर भी. इस मारपीट के बाद मामले को तूल देकर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई. हालांकि, पुलिस और अमनपसंदों ने मोर्चा संभाला और स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया.

कई थानों की टीम मौके पर पहुंची

घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद जगन्नाथपुर, तुपुदाना, धुर्वा, पुंदाग सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. बाद में हटिया एएसपी भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. पुलिस के अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. पुलिस की कई टीमें पूरे इलाके में गश्त कर रही है. सभी को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है. इस मामले में एक पक्ष की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. हालांकि, दूसरे पक्ष की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी.

ये भी पढ़ें-झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक संपन्न, किसान आंदोलन पर भी हुई चर्चा

ऐसे बिगड़ा माहौल

जानकारी के अनुसार अपर हटिया मुस्लिम मोहल्ला का रहने वाला अजहर खान अपनी बुलेट से तेज गति से जा रहा था, इस दौरान आकाश गुप्ता नाम के युवक को बुलेट से टक्कर लग गयी. तेज गति से बाइक चलाने का विरोध किए जाने पर दोनों पक्ष उलझ गए. दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई. बाद में दोनों पक्ष से बड़ी संख्या में भीड़ उतरकर आमने-सामने आई. इसके बाद दोनों ओर से पथराव हुआ और लाठी-डंडे भी चले. इस मारपीट में दोनों ओर से दर्जन भर लोगों के घायल होने की भी सूचना है. हालांकि पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और भीड़ को नियंत्रित कर लिया गया. पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों गुटों के लोग अपने-अपने घरों में बंद हो गए. स्थिति पूरी तरह नियंत्रित हो गई.

लगाये गए आरोप

एफआईआर के लिए दिए गए आवेदन में आकाश गुप्ता की ओर से कहा गया है कि वह शाम के करीब सात बजे दुकान से घर लौट रहा था. इस दौरान तेज गति से बुलेट बाइक चला रहे अजहर खान ने धक्का मार दिया. विरोध करने पर अजहर ने मारपीट शुरू कर दी. बाद में उसके पक्ष से करीब 150 से 200 की संख्या में पहुंची भीड़ ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया.

वहीं, रांची एसएसपी सुरेंद्र झा ने ईटीवी से बातचीत करते हुए बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. मारपीट की घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई है. माहौल बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी.

रांची: रांची के अपर हटिया इलाके में बाइक स्टंट के दौरान शनिवार की देर रात दो गुटों में झड़प हो गई. इसके बाद दो गुट आमने सामने-सामने आ गए. दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और पत्थर भी. इस मारपीट के बाद मामले को तूल देकर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई. हालांकि, पुलिस और अमनपसंदों ने मोर्चा संभाला और स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया.

कई थानों की टीम मौके पर पहुंची

घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद जगन्नाथपुर, तुपुदाना, धुर्वा, पुंदाग सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. बाद में हटिया एएसपी भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. पुलिस के अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. पुलिस की कई टीमें पूरे इलाके में गश्त कर रही है. सभी को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है. इस मामले में एक पक्ष की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. हालांकि, दूसरे पक्ष की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी.

ये भी पढ़ें-झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक संपन्न, किसान आंदोलन पर भी हुई चर्चा

ऐसे बिगड़ा माहौल

जानकारी के अनुसार अपर हटिया मुस्लिम मोहल्ला का रहने वाला अजहर खान अपनी बुलेट से तेज गति से जा रहा था, इस दौरान आकाश गुप्ता नाम के युवक को बुलेट से टक्कर लग गयी. तेज गति से बाइक चलाने का विरोध किए जाने पर दोनों पक्ष उलझ गए. दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई. बाद में दोनों पक्ष से बड़ी संख्या में भीड़ उतरकर आमने-सामने आई. इसके बाद दोनों ओर से पथराव हुआ और लाठी-डंडे भी चले. इस मारपीट में दोनों ओर से दर्जन भर लोगों के घायल होने की भी सूचना है. हालांकि पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और भीड़ को नियंत्रित कर लिया गया. पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों गुटों के लोग अपने-अपने घरों में बंद हो गए. स्थिति पूरी तरह नियंत्रित हो गई.

लगाये गए आरोप

एफआईआर के लिए दिए गए आवेदन में आकाश गुप्ता की ओर से कहा गया है कि वह शाम के करीब सात बजे दुकान से घर लौट रहा था. इस दौरान तेज गति से बुलेट बाइक चला रहे अजहर खान ने धक्का मार दिया. विरोध करने पर अजहर ने मारपीट शुरू कर दी. बाद में उसके पक्ष से करीब 150 से 200 की संख्या में पहुंची भीड़ ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया.

वहीं, रांची एसएसपी सुरेंद्र झा ने ईटीवी से बातचीत करते हुए बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. मारपीट की घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई है. माहौल बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.