ETV Bharat / city

लालू वार्ड के सुरक्षा की जांच करने पहुंचे सिटी एसपी, सुरक्षा कर्मियों को किया दुरुस्त - check security of Lalu Ward in ranchi

रांची के रिम्स में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर सिटी एसपी नौशाद आलम ने रिम्स के पेइंग वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान सिटी एसपी ने बताया कि पिछले कई दिनों से लालू यादव की सुरक्षा में कमी आने की बात सामने आ रही थी. कई बार उनके सुरक्षा में लैप्सेस की जानकारियां मिल रही थी, इन्हीं बातों का ख्याल रखते हुए लालू यादव के वार्ड का निरीक्षण किया गया.

City SP arrived to check security of Lalu Ward
रिम्स के पेइंग वार्ड का निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 9:11 PM IST

रांचीः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के दिग्गज नेता लालू यादव की सुरक्षा को लेकर लगातार उठ रहे सवाल के मद्देनजर शनिवार को रांची के ग्रामीण और सिटी एसपी नौशाद आलम ने रिम्स के पेंइंग वार्ड का निरीक्षण किया.

देखें पूरी खबर

निरीक्षण करने के बाद एसपी नौशाद आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से लालू यादव की सुरक्षा में कमी आने की बात सामने आ रही थी. कई बार उनके सुरक्षा में लैप्सेस की जानकारियां मिल रही थी, इन्हीं बातों का ख्याल रखते हुए लालू यादव के वार्ड का निरीक्षण किया गया और उनके सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों की जानकारी ली गई.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों लालू यादव से मुलाकात करने वाले लोगों द्वारा तोड़े जा रहे जेल नियमों को देखते हुए एसपी नौशाद आलम ने संज्ञान लिया है. बता दें कि लालू यादव के समर्थकों के द्वारा किये जा रहे लगातार जेल मैनुअल के उल्लंघन को लेकर ईटीवी भारत ने खबर दिखाई थी. जिसके मात्र एक दिन के बाद रांची के सिटी एसपी नौशाद आलम ने लालू यादव के वार्ड का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- झारखंडः मदरसा शिक्षकों को जल्द मिलेगा बकाया वेतन, मंत्री आलमगीर आलम ने दिए निर्देश


छह पुलिसकर्मी संक्रमित होने के बाद एसपी ने जताई चिंता
नौशाद आलम ने बताया कि जिस प्रकार से पिछले दिनों रांची के छह पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसिलिए लालू यादव के सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के स्वास्थ्य का भी हाल जाना और उनसे जानकारी ली, ताकि अगर किसी को जांच कराने की जरूरत हो तो उसका जांच कराया जाएगा. एक तरफ रांची के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के तरफ से यह बताया जाता है कि लालू यादव से बिना जेल प्रशासन की अनुमति के कोई भी मुलाकात नहीं कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय लालू यादव से बिना अनुमति के ही मुलाकात कर रहे हैं. ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है. नियम कानून की धज्जियां उड़ाने वाले पर राज्य सरकार और जेल प्रशासन क्या एक्शन लेती है.

रांचीः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के दिग्गज नेता लालू यादव की सुरक्षा को लेकर लगातार उठ रहे सवाल के मद्देनजर शनिवार को रांची के ग्रामीण और सिटी एसपी नौशाद आलम ने रिम्स के पेंइंग वार्ड का निरीक्षण किया.

देखें पूरी खबर

निरीक्षण करने के बाद एसपी नौशाद आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से लालू यादव की सुरक्षा में कमी आने की बात सामने आ रही थी. कई बार उनके सुरक्षा में लैप्सेस की जानकारियां मिल रही थी, इन्हीं बातों का ख्याल रखते हुए लालू यादव के वार्ड का निरीक्षण किया गया और उनके सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों की जानकारी ली गई.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों लालू यादव से मुलाकात करने वाले लोगों द्वारा तोड़े जा रहे जेल नियमों को देखते हुए एसपी नौशाद आलम ने संज्ञान लिया है. बता दें कि लालू यादव के समर्थकों के द्वारा किये जा रहे लगातार जेल मैनुअल के उल्लंघन को लेकर ईटीवी भारत ने खबर दिखाई थी. जिसके मात्र एक दिन के बाद रांची के सिटी एसपी नौशाद आलम ने लालू यादव के वार्ड का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- झारखंडः मदरसा शिक्षकों को जल्द मिलेगा बकाया वेतन, मंत्री आलमगीर आलम ने दिए निर्देश


छह पुलिसकर्मी संक्रमित होने के बाद एसपी ने जताई चिंता
नौशाद आलम ने बताया कि जिस प्रकार से पिछले दिनों रांची के छह पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसिलिए लालू यादव के सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के स्वास्थ्य का भी हाल जाना और उनसे जानकारी ली, ताकि अगर किसी को जांच कराने की जरूरत हो तो उसका जांच कराया जाएगा. एक तरफ रांची के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के तरफ से यह बताया जाता है कि लालू यादव से बिना जेल प्रशासन की अनुमति के कोई भी मुलाकात नहीं कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय लालू यादव से बिना अनुमति के ही मुलाकात कर रहे हैं. ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है. नियम कानून की धज्जियां उड़ाने वाले पर राज्य सरकार और जेल प्रशासन क्या एक्शन लेती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.