ETV Bharat / city

बड़गाई जमीन घोटाले की जांच करेगी सीआईडी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी

रांची के बड़गाई जमीन घोटाले की जांच (Badgai land scam in ranchi) सीआईडी करेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी मंजूरी दे दी है. 5.12 एकड़ जमीन घोटाले का है मामला

CID will investigate the Badgai land scam
CID will investigate the Badgai land scam
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 1:14 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के बड़गाई अंचल और जिला अभिलेखागार में मौजा-गाड़ी थाना नं0-194. खाता सं0-161, खेसरा सं0-764, रकबा 5.12 एकड़ भूमि से संबंधित खतियान और रजिस्टर में राजस्व अभिलेख में छेड़छाड़ मामले की जांच सीआईडी को सौंपने की मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री की सहमति मिलने के बाद सीआईडी को जमीन घोटाले की जांच का जिम्मा सौंप दिया गया है (CID will investigate the Badgai land scam) .

खेलगांव थाने में दर्ज केस को सीआईडी करेगी टेकओवरः रांची में जमीन माफियाओं की सांठगांठ से जमीन घोटाला के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बड़ागाईं अंचल की 5.12 एकड़ सरकारी जमीन का घोटाला कर लिया गया था. मामले में बड़गाई सीओ के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. अब इस पूरे मामले की जांच सीआईडी के द्वारा की जाएगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है. सीआईडी जल्दी थाने में दर्ज केस को टेकओवर करेगी.

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के बड़गाई अंचल और जिला अभिलेखागार में मौजा-गाड़ी थाना नं0-194. खाता सं0-161, खेसरा सं0-764, रकबा 5.12 एकड़ भूमि से संबंधित खतियान और रजिस्टर में राजस्व अभिलेख में छेड़छाड़ मामले की जांच सीआईडी को सौंपने की मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री की सहमति मिलने के बाद सीआईडी को जमीन घोटाले की जांच का जिम्मा सौंप दिया गया है (CID will investigate the Badgai land scam) .

खेलगांव थाने में दर्ज केस को सीआईडी करेगी टेकओवरः रांची में जमीन माफियाओं की सांठगांठ से जमीन घोटाला के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बड़ागाईं अंचल की 5.12 एकड़ सरकारी जमीन का घोटाला कर लिया गया था. मामले में बड़गाई सीओ के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. अब इस पूरे मामले की जांच सीआईडी के द्वारा की जाएगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है. सीआईडी जल्दी थाने में दर्ज केस को टेकओवर करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.