रांची: राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित रानी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में शनिवार की शाम जमकर हंगामा हुआ. दरअसल पिठोरिया के रहने वाले नौशाद अली के बच्चे की मौत के बाद डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के दौरान परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की भी कोशिश की. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया.
ये भी पढ़ें-BJP का दावा, सराहनीय है बजट, सभी वर्गों का रखा गया ध्यान
क्या है पूरा मामला
दरअसल रांची के पिठोरिया निवासी नौशाद अली के घर में शादी के 19 साल बाद एक बच्चे ने जन्म लिया. तबियत खराब होने की वजह से बच्चे को 3 जनवरी को रानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती होने के बाद लाखों रुपए परिजनों ने इलाज पर खर्च कर दिए. इस दौरान परिजनों का आरोप है कि उन्हें बच्चे से मिलने तक नहीं दिया जाता था. डॉक्टर जब भी मिलते तो यह कहते कि बच्चे की हालत ठीक नहीं है इसलिए वो बच्चे से नहीं मिल सकते हैं. लेकिन अचानक शनिवार की शाम डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे की मौत हो गई है. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हो गई.
विवादों में रहता है रानी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल
रानी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल बच्चों के इलाज के लिए एकमात्र ऐसा अस्पताल है जहां सारी सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन यह अस्पताल अक्सर विवादों में रहता है. आए दिन यहां बच्चों की मौत के बाद हंगामा होते रहता है. दरअसल, परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की टीम ने बच्चे की बीमारी के बारे में कुछ नहीं बताया. लगातार वह सिर्फ यही बताते रहे कि बच्चे का इलाज चल रहा है. बच्चे से किसी को मिलने भी नहीं दिया जा रहा था और अचानक यह बता दिया गया कि बच्चे की मौत हो गई.