ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री आज करेंगे सत्तारूढ़ दल के सभी विधायकों के साथ बैठक, पढ़ें पूरी रिपोर्ट - हेमंत सरकार के एक साल

झारखंड में हेमंत सरकार के एक साथ पूरे होने वाले हैं. ऐसे में हेमंत सोरेन ने सभी विभागों की समीक्षा शुरू कर दी है. इसके साथ ही सीएम आज सत्तारूढ़ पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक भी करेंगे.

Chief Minister will hold a meeting with all the MLA of the ruling party
हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 8:07 AM IST

रांची: 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार को एक वर्ष पूरे हो जाएंगे. जाहिर सी बात है कि 1 वर्ष पूरे होने पर सरकार के कामकाज का आंकलन होगा. विशेषकर मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा, सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. सरकार भी इस बात को समझ रही है. लिहाजा मुख्यमंत्री ने विभागों की समीक्षा भी शुरू कर दी है.

आज सीएम करेंगे बैठक

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सत्तारूढ़ दल के सभी मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक बीएनआर होटल में बैठक होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी विधायकों से जनता का फीडबैक लेंगे. विकास कार्यों पर भी चर्चा होगी. सभी मंत्री और विधायकों के साथ डिनर करने का भी कार्यक्रम है.

ये भी पढ़ें: सुरक्षाबलों और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो संदिग्ध गिरफ्तार

बैठक के जरिए एकता दिखाने की कोशिश

इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है. इस बैठक के जरिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सत्तारूढ़ दलों की एकता दिखाने की कोशिश करेंगे. मुख्यमंत्री बखूबी समझते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव समेत अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव में भाजपा का शानदार परफॉर्मेंस रहा था, लेकिन झारखंड की 2 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा की दाल नहीं गली. इससे साफ है कि वर्तमान सरकार के प्रति जनता की अपेक्षाएं बढ़ी हैं. ऊपर से कोरोना संक्रमण के कारण मार्च महीने से विकास कार्य प्रभावित है.

बीजेपी को जवाब देने के लिए विधायकों को दे सकते हैं टिप्स

आज की प्रस्तावित बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अपने विधायकों के जरिए सरकार की कार्य योजना जनता तक प्रेषित कराने की कोशिश करेंगे, साथ ही लगातार आक्रामक हो रही भाजपा को काउंटर करने के लिए विधायकों को टिप्स दे सकते हैं.

रांची: 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार को एक वर्ष पूरे हो जाएंगे. जाहिर सी बात है कि 1 वर्ष पूरे होने पर सरकार के कामकाज का आंकलन होगा. विशेषकर मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा, सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. सरकार भी इस बात को समझ रही है. लिहाजा मुख्यमंत्री ने विभागों की समीक्षा भी शुरू कर दी है.

आज सीएम करेंगे बैठक

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सत्तारूढ़ दल के सभी मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक बीएनआर होटल में बैठक होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी विधायकों से जनता का फीडबैक लेंगे. विकास कार्यों पर भी चर्चा होगी. सभी मंत्री और विधायकों के साथ डिनर करने का भी कार्यक्रम है.

ये भी पढ़ें: सुरक्षाबलों और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो संदिग्ध गिरफ्तार

बैठक के जरिए एकता दिखाने की कोशिश

इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है. इस बैठक के जरिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सत्तारूढ़ दलों की एकता दिखाने की कोशिश करेंगे. मुख्यमंत्री बखूबी समझते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव समेत अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव में भाजपा का शानदार परफॉर्मेंस रहा था, लेकिन झारखंड की 2 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा की दाल नहीं गली. इससे साफ है कि वर्तमान सरकार के प्रति जनता की अपेक्षाएं बढ़ी हैं. ऊपर से कोरोना संक्रमण के कारण मार्च महीने से विकास कार्य प्रभावित है.

बीजेपी को जवाब देने के लिए विधायकों को दे सकते हैं टिप्स

आज की प्रस्तावित बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अपने विधायकों के जरिए सरकार की कार्य योजना जनता तक प्रेषित कराने की कोशिश करेंगे, साथ ही लगातार आक्रामक हो रही भाजपा को काउंटर करने के लिए विधायकों को टिप्स दे सकते हैं.

Last Updated : Dec 4, 2020, 8:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.