ETV Bharat / city

रघुवर का दावा राज्य की 13 सीट पर जीतेगा NDA, राजमहल सीट पर कांटे की टक्कर - झारखंड समाचार

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद सीएम रघुवर दास ने एनडीए की बड़ी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि राज्य की 13 सीटों पर हम आसानी से जीत रहे हैं और एक सीट पर कांटे की टक्कर है.

रघुवर दास
author img

By

Published : May 20, 2019, 5:38 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को यह दावा किया कि राज्य की 14 में से 13 लोकसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत तय है. जबकि संथाल परगना की एक सीट राजमहल में कांटे की टक्कर है. स्टेट बीजेपी हेड क्वार्टर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजमहल में 'नेक टू नेक' लड़ाई है लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के अनुसार वहां बीजेपी 5 से 10 हजार वोट के माध्यम से जीत दर्ज कराएगी.

सीएम रघुवर दास का बयान

सीएम रघुवर दास ने कहा कि यह पहला मौका था जब संथाल समाज के लोगों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर यकीन किया और उसके पक्ष में मतदान भी किया. उन्होंने कहा इसके अलावा मुसलमान मतदाताओं ने भी मोदी सरकार में आस्था व्यक्त की है और उन्होंने भी बीजेपी के पक्ष में मत डाला है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दुमका सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो और निवर्तमान सांसद शिबू सोरेन की हार तय है.उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार ऐसा हो रहा है कि लोग सरकार पर विश्वास कर उसे दोबारा मौका दे रहे हैं और इस पर विधिवत 23 मई को मुहर भी लग जाएगी.

ये भी पढ़ें- 'लाल आतंक' ने फिर दी दस्तक, 21 लैंडमाइन ब्लास्ट कर किया 3 जवानों को घायल

विपक्ष में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चल रहा है बैठकों का दौर
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि सारा विपक्ष मान बैठा है कि मोदी सरकार दोबारा सत्ता में आ रही है. यही वजह है कि विपक्षी दलों के बीच बैठकों का दौर चल रहा है और इन बैठकों का मूल मुद्दा है कि विपक्ष में नेता कौन होगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यही सलाह है कि वह मजबूत विपक्ष की तैयारी करें. इसके साथ ही तय करें कि विपक्ष का नेतृत्व कौन करेगा. वहीं तेजस्वी यादव के वोट नहीं करने पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब जनता देगी.

अवसरवादी दलों को जनता ने किया दूर
चुनावों में नेतृत्व को एक बड़ा फैक्टर मानते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अपनी सहमति दी है. राज्य सरकार ने केंद्र की सभी योजनाओं को राज्य में उतारने की हर संभव कोशिश की है.उन्होंने दावा किया कि इसका असर राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में लोगों ने जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर मतदान किया है. सीएम ने कहा कि जिस तरह से 2014 में स्वार्थी और अवसरवादी दलों के गठबंधन को सत्ता से दूर किया वैसा ही नतीजा इस बार भी देखने को मिलेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 23 मई को नतीजे आने के बाद वो खुद दिल्ली जाएंगे और नरेंद्र मोदी को बधाई देंगे.

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को यह दावा किया कि राज्य की 14 में से 13 लोकसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत तय है. जबकि संथाल परगना की एक सीट राजमहल में कांटे की टक्कर है. स्टेट बीजेपी हेड क्वार्टर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजमहल में 'नेक टू नेक' लड़ाई है लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के अनुसार वहां बीजेपी 5 से 10 हजार वोट के माध्यम से जीत दर्ज कराएगी.

सीएम रघुवर दास का बयान

सीएम रघुवर दास ने कहा कि यह पहला मौका था जब संथाल समाज के लोगों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर यकीन किया और उसके पक्ष में मतदान भी किया. उन्होंने कहा इसके अलावा मुसलमान मतदाताओं ने भी मोदी सरकार में आस्था व्यक्त की है और उन्होंने भी बीजेपी के पक्ष में मत डाला है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दुमका सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो और निवर्तमान सांसद शिबू सोरेन की हार तय है.उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार ऐसा हो रहा है कि लोग सरकार पर विश्वास कर उसे दोबारा मौका दे रहे हैं और इस पर विधिवत 23 मई को मुहर भी लग जाएगी.

ये भी पढ़ें- 'लाल आतंक' ने फिर दी दस्तक, 21 लैंडमाइन ब्लास्ट कर किया 3 जवानों को घायल

विपक्ष में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चल रहा है बैठकों का दौर
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि सारा विपक्ष मान बैठा है कि मोदी सरकार दोबारा सत्ता में आ रही है. यही वजह है कि विपक्षी दलों के बीच बैठकों का दौर चल रहा है और इन बैठकों का मूल मुद्दा है कि विपक्ष में नेता कौन होगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यही सलाह है कि वह मजबूत विपक्ष की तैयारी करें. इसके साथ ही तय करें कि विपक्ष का नेतृत्व कौन करेगा. वहीं तेजस्वी यादव के वोट नहीं करने पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब जनता देगी.

अवसरवादी दलों को जनता ने किया दूर
चुनावों में नेतृत्व को एक बड़ा फैक्टर मानते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अपनी सहमति दी है. राज्य सरकार ने केंद्र की सभी योजनाओं को राज्य में उतारने की हर संभव कोशिश की है.उन्होंने दावा किया कि इसका असर राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में लोगों ने जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर मतदान किया है. सीएम ने कहा कि जिस तरह से 2014 में स्वार्थी और अवसरवादी दलों के गठबंधन को सत्ता से दूर किया वैसा ही नतीजा इस बार भी देखने को मिलेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 23 मई को नतीजे आने के बाद वो खुद दिल्ली जाएंगे और नरेंद्र मोदी को बधाई देंगे.

Intro:इससे जुड़ा वीडियो लाइव के माध्यम से गया है।


रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास के सोमवार को यह दावा किया कि राज्य की 14 में से 13 लोकसभा सीट पर एनडीए गठबंधन की जीत तय है। जबकि संथाल परगना की एक लोक सभा सीट राजमहल में कांटे की टक्कर है। स्टेट बीजेपी हेड क्वार्टर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजमहल में 'नेक टू नेक' लड़ाई है लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के अनुसार वहां बीजेपी 5 से 10 हजार वोट के माध्यम से जीत दर्ज कराएगी।उन्होंने कहा कि यह पहला मौका था जब संथाल समाज के लोगों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर यकीन किया और उसके पक्ष में मतदान भी किया। उन्होंने कहा इसके अलावा मुसलमान मतदाताओं ने भी मोदी सरकार में आस्था व्यक्त की है और उन्होंने भी बीजेपी के पक्ष में मत डाला है।


Body:एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दुमका सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो और निवर्तमान सांसद शिबू सोरेन की हार तय है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार ऐसा हो रहा है कि लोग सरकार पर विश्वास कर उसे दोबारा मौका दे रहे हैं और इस पर विधिवत 23 मई को मुहर भी लग जाएगी।

विपक्ष में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चल रहा है बैठकों का दौर
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि सारा विपक्ष मान बैठा है कि मोदी सरकार दोबारा सत्ता में आ रही है। यही वजह है कि विपक्षी दलों के बीच बैठकों का दौर चल रहा है और इन बैठकों का मूल मुद्दा है कि विपक्ष में नेता कौन होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यही सलाह है कि वह मजबूत विपक्ष की तैयारी करें। साथ ही तय करें कि विपक्ष का कौन नेतृत्व करेगा। वहीं तेजस्वी यादव के वोट नहीं करने पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब जनता देगी।


Conclusion:चुनावों में नेतृत्व को एक बड़ा फैक्टर मानते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अपनी सहमति दी है और राज्य सरकार ने केंद्र की सभी योजनाओं को राज्य में उतारने की हर संभव कोशिश की है। उन्होंने दावा किया कि इसका असर राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में लोगों ने जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर मतदान किया है। सीएम ने जहाँ कि जिस तरह से 2014 में स्वार्थी और अवसरवादी दलों के गठबंधन को सत्ता से दूर किया वैसा ही नतीजा इस बार भी देखने को मिलेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 23 मई को नतीजे आने के बाद वो खुद दिल्ली जाएंगे और नरेंद्र मोदी को बधाई देंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.