रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) शनिवार को पूरे रंग में दिखे. करीब एक घंटे तक मीडिया से हुई बातचीत में मुख्यमंत्री ने तमाम सवालों पर जवाब दिया. ईटीवी भारत की ओर से पूछा गया कि अगर आपके मुताबिक सरकार को अस्थिर करने की साजिश चल रही है तो क्या आपको लगता है कि आप शेष दो साल का कार्यकाल पूरा कर पाएंगे. इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस दिन से महागठबंधन की सरकार बनी है, उसी दिन से विपक्ष की ओर से मुख्यमंत्री के कितने नाम आए. इससे आप सभी वाकिफ हैं. इनकी बेचैनी इसलिए हैं कि एक आदिवासी, एक दलित, एक पिछड़े जैसे लोग उनकी बराबरी में कैसे खड़ा होने लगे हैं.
यह भी पढ़ेंः अभी नक्सलवाद से नहीं छूटा है पिंड, अमित शाह के बयान से जुड़े सवाल पर क्या बोले सीएम हेमंत, देखें VIDEO
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नाम लिए बगैर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पॉपुलरिटी से पचा नहीं पा रहे हैं तो नये हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि इनके गॉड फादर को लगता है कि कुछ नेताओं के माध्यम से चिड़ीमार की तरह जाल फेकेंगे और सारी चिड़ियां फंस जाएगी और वे रोस्ट करके खा जाएंगे. लेकिन अब वो दिन और वो सपना ये लोग भूल जाएं. प्रयास तो सरकार बनने के बाद से ही की जा रही है. पता नहीं इनके कितने मुख्यमंत्री भी बन गये. जो पार्टी नेता विहीन हो, जो मुद्दाविहीन हो, ऐसे जमातों का क्या किया जा सकता है. वे अपने काम में व्यस्त हैं और हम अपने काम में.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को लेकर किसी भी तरह के इफ बट की बात नहीं है. पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है. ये उत्साह ही आने वाले समय में राज्य को दिशा और गति देगा. जो काम इनलोगों ने विगत 20 वर्षों में नहीं किए, उसे हमारी सरकार पूरा कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी तो विपक्ष नेता विहीन है, अगली बार कहीं पार्टी विहीन ना हो जाएं.