रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को दिल्ली दौरे पर हैं. शाम पांच बजे हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात की. इसके बाद राजाजी मार्ग स्थित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने उनके आवास गए.
राष्ट्रपति से मिले मुख्यमंत्री पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से भी शिष्टाचार मुलाकात की. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दिल्ली में कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात हो सकती है.
पूर्व राष्ट्रपति से मिले मुख्यमंत्री ये भी पढ़ें: साइबर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी तेज, पुलिस प्रशासन ने लिया फैसला
दरअसल, सरकार बनने के बाद 6 जनवरी से 8 जनवरी तक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के अलावा शपथ लेने वाले कांग्रेस के दो मंत्रियों और राजद के एक मंत्री का पोर्टफोलियो तय नहीं हुआ है. अभी तक झारखंड कोटे के मंत्रियों के नाम भी सामने नहीं आए हैं. लिहाजा, उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के पोर्टफोलियो को लेकर भी चर्चा हो. मुख्यमंत्री आज दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे.
दिल्ली के सीएम से मिले झारखंड के मुख्यमंत्री अपने दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मिलें. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि दिल्ली में जल्द विधानसभा चुनाव भी होंगे तो हमने अरविंद केजरीवाल को विधानसभा चुनाव के लिए भी शुभकामनाएं दी हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम हुआ है. इन चीजों पर अरविंद केजरीवाल से चर्चा हुई है. दिल्ली में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में जो काम हुआ है उन चीजों को हम झारखंड में करना चाहते हैं.
Intro:Body:
झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, हेमन्त सोरेन को 29 दिसम्बर 2019 को अपराह्न 2 बजे स्थानीय मोरहाबादी मैदान में आयोजित एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, कई मुख्यमंत्री, राहुल गांधी हेमंत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.
रांची : झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को दोहपर दो बजे यहां मोरहाबादी मैदान में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. प्रदेश के मुख्य सचिव डॉक्टर डी के तिवारी ने झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से उनके आवास पर उनसे मुलाकात की थी तथा उन्हें राज्य के आगामी मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया था.
इससे पहले झारखंड विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन के नेता सोरेन ने अपने सहयोगी दलों कांग्रेस और राजद के नेताओं और विधायकों के साथ 24 दिसंबर की रात्रि राज्यपाल से मुलाकात कर 50 विधायकों के समर्थन से राज्य में अपनी सरकार के गठन का दावा पेश किया था.
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उनके दावे के अध्ययन के बाद 25 दिसंबर को उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री मनोनीत किया था और पद की शपथ के लिए आमंत्रित करने की अधिसूचना जारी की थी.
राज्य में 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में सभी 81 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए थे और 23 दिसंबर को मतों की गिनती की गई थी.
इन चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा को जहां सिर्फ 25 सीटें मिलीं वहीं गठबंधन को कुल 47 सीटें मिलीं, जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा को 30, कांग्रेस को 16 और राजद को एक सीट हासिल हुई.
इसके अलावा भाजपा की सहयोगी रही सुदेश महतो की आजसू को दो सीटें मिली जबकि, बाबूलाल मरांडी की झारखंड विकास मोर्चा को तीन सीटें और अन्य को चार सीटें प्राप्त हुई.
विपक्षी गठबंधन को तीन विधायकों वाली बाबूलाल मरांडी की झाविमो ने भी बिना शर्त सरकार से बाहर रहते हुए समर्थन देने की घोषणा की है.
इस बीच बुधवार को सोरेन ने दिल्ली पहुंच कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात की तथा उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया .
उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से राज्य में सरकार के गठन और आगे की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया.
दिल्ली से लौट कर आज हेमंत सोरेन ने चारा घोटाले में सजायाफ्ता तथा न्यायिक हिरासत में स्थानीय रिम्स अस्पताल में इलाज करा रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की और समझा जाता है कि
उन्होंने लालू से भी सरकार के गठन पर चर्चा की और उन्हें भी शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, कई मुख्यमंत्री, राहुल गांधी शामिल होंगे हेमंत के शपथ ग्रहण समारोह में
झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के यहां 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल समेत आधा दर्जन मुख्यमंत्री, कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी समेत कई नेता शामिल होंगे.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता और महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक विज्ञप्ति जारी कर सूचित किया कि हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रधानमंत्री, सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, बड़े नेताओं एवं सम्माननीय लोगों को आमंत्रित किया गया है.
उन्होंने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, बसपा अध्यक्ष मायावती, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और अहमद पटेल के कार्यक्रम में आने की सहमति मिल चुकी है.
उन्होंने बताया कि हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम यहां मोरहाबादी मैदान में 29 दिसंबर को दोपहर दो बजे होगा.
सुप्रियो ने बताया कि हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी आमंत्रित किया था लेकिन वह व्यस्तता के चलते कार्यक्रम में नहीं आ पा रहे हैं लेकिन उन्होंने हेमंत को अपनी शुभकामनाएं दी है और कहा है कि समय मिलते ही वह झारखंड आयेंगे.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री राज्य में आयेंगे, राज्य सरकार उनका स्वागत करेगी.
पढ़ें: हेमंत के शपथ ग्रहण में पहुंचेंगे राहुल, प्रियंका, पवार व ठाकरे
हेमंत ने राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी फोन कर शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने का न्यौता दिया जिसे दास ने स्वीकार कर लिया और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की पुष्टि की है.
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने रांची पहुंचीं ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रांची पहुंच चुकी हैं. सोरेन ने शनिवार शाम उनसे शिष्टाचार मुलाकात की.
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि बनर्जी शनिवार शाम यहां पहुंचीं और वह रेडिसन ब्लू होटल में ठहरी हैं.
पढ़ें: झारखंड चुनाव परिणाम : क्या इन कारणों से पिछड़ी भाजपा ?
उसने बताया कि सोरेन ने बनर्जी से शिष्टाचार मुलाकात की. बनर्जी ने सम्पूर्ण बंगाल की ओर से सोरेन को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं.
Conclusion: