रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेता जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंन कहा कि शुक्रवार को कैबिनेट एक्सपेंशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इस बाबत उन्होंने राज्यपाल से भी मुलाकात की है. हालांकि मंत्रियों के नाम को लेकर उन्होंने कोई चर्चा नहीं की, लेकिन यह स्पष्ट किया कि शुक्रवार को स्टेट कैबिनेट एक्सपेंशन को लेकर तस्वीर पूरी साफ हो जाएगी.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सीएए के विरोध में लोहरदगा में हुई घटना का फीडबैक लिया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि चाईबासा में जो जघन्य घटना घटी थी, उसी बाबत वो वहां पीड़ित परिवार से मिलने गए थे और गुरुवार की शाम को वहां से लौटे हैं.
ये भी पढ़ें- 23 जनवरी : भारत के महानायक सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन
वहीं, नेता जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद उन्होंने कहा कि झारखंड की पहचान भी आंदोलनकारियों की वजह से है. सीएम ने कहा कि पूरे देश के मानचित्र पर झारखंड अपने आप में एक अलग स्थान हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि नेताजी की याद में स्कूल कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस अवसर पर राज्यवासियों को बधाई भी दी.