रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का हाल-चाल लेने भगवान महावीर मेडिका अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से बातचीत भी की और शिक्षा मंत्री के संबंध में पूरी जानकारी ली. मौके पर उन्होंने कहा कि फिलहाल शिक्षा मंत्री ठीक हैं. लगातार चिकित्सकों की निगरानी में उन्हें रखा गया है. इस दौरान सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे.
सेहत स्थिर नहीं
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो 28 सितंबर से कोरोना से लड़ रहे हैं. उनकी तबीयत खराब होने पर रिम्स में भर्ती करवाया गया था. सेहत में सुधार नहीं होने की वजह से मेडिका अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. लगातार चिकित्सकों की टीम की ओर से उनकी निगरानी रखी जा रही है. लेकिन बताया जा रहा है कि उनकी सेहत स्थिर नहीं है.
ये भी पढ़ें- ITI कॉलेज संचालन के मामले पर हाई कोर्ट गंभीर, कॉलेजों में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर पूरी रिपोर्ट मांगी
फिलहाल रांची में ही इलाज
सीएम ने चिकित्सकों के साथ बातचीत के बाद कहा कि शिक्षा मंत्री पिछले 10 दिनों से एडमिट हैं. फिलहाल शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य में सुधार है. लेकिन रफ्तार थोड़ा कम है. सीएम ने कहा कि उन्हें इलाज के लिए बाहर ले जाने के लिए दो-तीन बार निर्णय लिया गया था. लेकिन मेडिकल सलाहकारों की सलाह पर उन्हें मेडिका में ही रखने का फैसला लिया गया है. फिलहाल उन्हें बाहर नहीं ले जाया जाएगा.