रांची: पूरी दुनिया में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. आठवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोग योगाभ्यास कर रहे हैं. इस मौके पर झारखंड में भी कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यन्याधीश सहित अन्य कई गणमान्य लोगों ने योग किया.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रांची के धुर्वा में जुडिशियल अकादमी में भी योग दिवस मनाया गया. यहां मुख्य न्यायाधीश डॉ रविरंजन के साथ अन्य न्यायाधीशों ने भी योगाभ्यास किया. यहां झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉक्टर रवि रंजन ने लोगों रोज योग करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि योग से तन और मन दोनों बेहतर होते हैं. उन्होंने पूरे विश्व में योग दिवस मनाए जाने पर खुशी जाहिर की.