रांची: कोरोना में एहतियात बरतने और झारखंड हाई कोर्ट ने अधिवक्ताओं की सुविधा को देखते हुए हाई कोर्ट के गेट नंबर-3 पर ई-फाइलिंग सेवा केंद्र हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. उनके आदेश पर रजिस्टार जनरल अंबुज नाथ ने फीता काटा, अधिवक्ता ई- फाइलिंग सेवा केंद्र पर भी जाकर याचिका दायर करेंगे. ई-फाइलिंग सेवा केंद्र में दायर याचिका को सेनेटाइज करके अदालत परिसर ले जाया जाएगा.
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन के आदेश से कोरोना की वैश्विक महामारी में किए गए लाॅकडाउन को देखते हुए. झारखंड हाई कोर्ट ने ई सेवा केंद्र ई-फाइलिंग के लिए खोला है. झारखंड हाई कोर्ट के गेट नंबर 3 में यह ई सेवा केंद्र बनाया गया है. ई सेवा केंद्र के माध्यम से अधिवक्ता अपने केस फाइल कर सकते हैं. अधिवक्ताओं द्वारा किए गए फाइलिंग के कागजात को सैनिटाइज कर अदालत परिसर में ले जाया जाएगा. इसके बाद अधिकारी उसे देख कर मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करेंगे.
ये भी पढ़ें- रांची: फर्जी दस्तावेज के आधार पर LIC में नौकरी करने का मामला, अगली सुनवाई 2 जून को निर्धारित
बता दें कि पूर्व में कई अधिवक्ताओं को इस फाइलिंग में कई प्रकार की कठिनाई आती थी. अधिवक्ताओं की ओर से मुख्य न्यायाधीश को ईफाइलिंग के लिए कई बार कहा गया था. उसी को देखते हुए हाईकोर्ट ने ई सेवा केंद्र खुला है.