ETV Bharat / city

चेस ओलंपियाड टॉर्च रैली पहुंची रांची, खेल मंत्री ने किया स्वागत - Ranchi news

गुरुवार को चेस ओलंपियाड टॉर्च रैली रांची पहुंची. इस टॉर्च रैली को झारखंड के ग्रैंड मास्टर नीरज कुमार मिश्रा ने रिसीव और खेल मंत्री ने स्वागत किया.

Chess Olympiad torch rally
चेस ओलंपियाड टॉर्च रैली पहुंची रांची
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 3:27 PM IST

रांचीः बिहार से होते हुए गुरुवार को ओलंपियाड टॉर्च रैली रांची पहुंची. इस दौरान शहर के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में झारखंड के ग्रैंड मास्टर नीरज कुमार मिश्रा ने टॉर्च रैली को रिसीव किया.

यह भी पढ़ेंः Exclusive: चेस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल विजेता टीम का हिस्सा रहे प्रागननंदा से ईटीवी भारत की खास बातचीत


चेन्नई में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक शतरंज ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है. इस ओलंपियाड को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर रैली निकाली गई है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को दिल्ली से टार्च रैली को रवाना किया था. यह रैली 75 शहरों में जाएगी. इसी कड़ी में बिहार होते हुए ओलंपियाड टॉर्च रैली झारखंड की राजधानी रांची पहुंची है. ग्रांड मास्टर नीरज कुमार मिश्रा ने टॉर्च को रिसीव किया और खेल मंत्री हफीजुल हसन को सौंपा. झारखंड से टॉर्च रैली कोलकाता के लिए रवाना हो गई है. 10 अगस्त तक विभिन्न राज्यों में यह रैली पहुंचेगी.

रांची के मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में विभिन्न खेल संघों के साथ-साथ जेएसएसपीएस और साईं के खिलाड़ियों ने इस रैली का स्वागत किया. इस मौके पर खेल विभाग के अधिकारी, एनएसएस के कार्यकर्ता और स्काउट गाइड के छात्र भी मौजूद थे. इन लोगों ने रैली का भव्य स्वागत किया.

रांचीः बिहार से होते हुए गुरुवार को ओलंपियाड टॉर्च रैली रांची पहुंची. इस दौरान शहर के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में झारखंड के ग्रैंड मास्टर नीरज कुमार मिश्रा ने टॉर्च रैली को रिसीव किया.

यह भी पढ़ेंः Exclusive: चेस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल विजेता टीम का हिस्सा रहे प्रागननंदा से ईटीवी भारत की खास बातचीत


चेन्नई में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक शतरंज ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है. इस ओलंपियाड को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर रैली निकाली गई है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को दिल्ली से टार्च रैली को रवाना किया था. यह रैली 75 शहरों में जाएगी. इसी कड़ी में बिहार होते हुए ओलंपियाड टॉर्च रैली झारखंड की राजधानी रांची पहुंची है. ग्रांड मास्टर नीरज कुमार मिश्रा ने टॉर्च को रिसीव किया और खेल मंत्री हफीजुल हसन को सौंपा. झारखंड से टॉर्च रैली कोलकाता के लिए रवाना हो गई है. 10 अगस्त तक विभिन्न राज्यों में यह रैली पहुंचेगी.

रांची के मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में विभिन्न खेल संघों के साथ-साथ जेएसएसपीएस और साईं के खिलाड़ियों ने इस रैली का स्वागत किया. इस मौके पर खेल विभाग के अधिकारी, एनएसएस के कार्यकर्ता और स्काउट गाइड के छात्र भी मौजूद थे. इन लोगों ने रैली का भव्य स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.