रांचीः मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की विशेष अदालत में मंगलवार को चार्जशीट दाखिल कर दिया गया है. ईडी के अधिकारी दो बक्से में दस्तावेज लेकर कोर्ट पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार करीब 5000 पन्नों का चार्जशीट है.
यह भी पढ़ेंःनिलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई, खराब स्वास्थ्य का दिया है हवाला
निलंबित पूजा सिंघल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है. ईडी ने मई महीने में उनके आवास के साथ साथ 25 ठिकानों पर छापा मारा था. इस दौरान उनके सीए सुमन कुमार के घर से 19 करोड़ से ज्यादा रुपये बरामद हुये थे. इस मामले में ईडी ने पूजा सिंघल के खिलाफ ईसीआईआर 03/2018 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
पिछले दिनों पूजा सिंघल की ओर से विशेष अदालत में जमानत याचिका दायर की गई, जिसपर 12 जुलाई को सुनवाई होगी. इस मामले में कई जिलों के डीएमओ से भी पूछताछ हो चुकी है.