रांची: झारखंड में बीते 24 घंटों में मानसून सक्रिय रहा और लगभग सभी इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. कुछ जगहों पर भारी बारिश भी रिकॉर्ड की गई है. जिसमें सिमडेगा जिले में सबसे अधिक 168.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. झारखंड में 1 जून से 6 अगस्त तक 523.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से 11% कम है. झारखंड के 7 जिलों में अब तक मानसून सामान्य से कम रही है. जिसमें गुमला, देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, खूंटी, सरायकेला और खरसावां शामिल है.
6 अगस्त को निम्न से मध्यम दर्जे की बारिश
वहीं, अगले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार झारखंड में मानसून 6 अगस्त को राज्य के लगभग सभी जिलों में निम्न से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. 7 और 8 अगस्त को बारिश में थोड़ी कमी देखी जाएगी, जिसमें कई जगहों पर निम्न से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. इसके साथ ही 9 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसका असर झारखंड पर रहेगा. जिसमें 9 और 10 अगस्त को झारखंड के लगभग सभी जिलों में निम्न से मध्यम दर्जे की बारिश देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि, सीएम हेमंत सोरेन, अर्जुन मुंडा और बाबूलाल मरांडी ने किया नमन
अलर्ट जारी
रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी करते हुए 6 अगस्त को झारखंड के पश्चिमी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, 7 और 8 अगस्त को झारखंड के कई हिस्सों में तूफान और वज्रपात की संभावना जताई गई है. 9 अगस्त को राज्य के दक्षिण और उत्तर-पूर्व हिस्सों में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.