रांची: उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को विशेष केंद्रीय सहायता योजना से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई. गोपनीय कार्यालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अनटाइट इनोवेटिव और टूरिज्म फंड के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई. इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श भी किया गया.
लंबित योजनाओं को एक महीने में करें पूरा
उपायुक्त छवि रंजन ने योजनाओं के चयन, स्वीकृत और संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की. उन्होंने विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत क्रियान्वित योजनाओं की चालू भौतिक और वित्तीय प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी कार्यकारी एजेंसियों को लंबित योजनाएं एक महीने में पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि योजनाओं के कार्यान्वयन में किसी प्रकार की समस्या हो तो जिला प्रशासन को समय पर अवगत कराएं.
ये भी पढे़ं: बिहार में जब बिहारी शिक्षक होंगे, तो झारखंड में झारखंडी शिक्षक क्यों नहीं: शिक्षा मंत्री
वहीं, विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत विभिन्न स्तर से प्राप्त योजनाओं के प्रस्ताव पर भी विचार-विमर्श किया गया. इस बैठक में जिला योजना पदाधिकारी रांची, जिला अभियंता, जिला परिषद, रांची, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल रांची और एडीएफ उपस्थित थे.