नई दिल्ली: केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने दिल्ली आवास पर झंडा फहराया. उन्होंने झारखंड समेत पूरे देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी.
वहीं, पीएम मोदी ने भी 74वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से तिरंगा फहराया. मोदी लाल किले पर सातवीं बार तिरंगा फहराने वाले पहले गैर कांग्रेसी पीएम हैं. राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद उन्होंने राष्ट्र को भी संबोधित किया. लाल किला के प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी जी ने आज झंडोत्तोलन जब किया तो इस अवसर पर अर्जुन मुंडा भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: झारखंड हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश ने किया झंडोत्तोलन, राष्ट्रगान गाकर झंडे को दी सलामी
अर्जुन मुंडा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी का भाषण बहुत ही प्रेरणादायक और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है. उनके भाषण में इसके लिए विजन, मिशन और संकल्प है, जो देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सफल साबित होगा. अर्जुन मुंडा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में पीएम मोदी ने स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण अभियान 'नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन' की घोषणा की. यह देशवासियों के स्वास्थ्य की दिशा में यह ऐतिहासिक निर्णय है.