ETV Bharat / city

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी का झारखंड दौरा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ हो सकती है बैठक - रांची की खबर

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. उनका यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. अपने दौरे में वो कोल कंपनियों के साथ बैठक करेंगे.

ntral coal minister
ntral coal minister
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 8:57 AM IST

रांचीः केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी आज झारखंड दौरे पर आएंगे. मौजूदा समय में बिजली की समस्या को देखते हुए उनका यह दौरा महत्वपूर्ण है. वो कोल कंपनियों के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी वो मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वो शुक्रवार को बीजेपी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी आज 12 बजे झारखंड आएंगे. मौजूदा बिजली की समस्या को देखते हुए उनका यह दौरा अहम माना जा रहा है. वो 12 बजकर 5 मिनट पर रांची पहुंचेगे. देपहर 2बजकर 30 मिनट में वो राजमहल माइंस के अधिकारियों और स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक के बाद शाम में वो सीसीएल के अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे जहां केंद्रीय मंत्री सीसीएल के कार्यों की समीक्षा करेंगे. सीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक के बाद देर शाम वो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल सकते हैं. इस संभावित मुलाकात को बेहद ही अहम माना जा रहा है. इस मुलाकात में राज्य में बिजली की समस्या पर बातचीत हो सकती है.

बता दें कि केंद्रीय कोयला मंंत्री दो दिवसीय दौरै पर झारखंड आ रहे हैं. दौरे के दूसरे दिन वो बड़का-सयाल सीएचपी साइट का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद वो रांची में बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे. जिसमें राज्य की मौजूदा समस्या और हालात पर चर्चा हो सकती है. बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद 29 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री रांची से बेंगलुरू के लिए रवाना हो जाएंगे.

रांचीः केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी आज झारखंड दौरे पर आएंगे. मौजूदा समय में बिजली की समस्या को देखते हुए उनका यह दौरा महत्वपूर्ण है. वो कोल कंपनियों के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी वो मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वो शुक्रवार को बीजेपी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी आज 12 बजे झारखंड आएंगे. मौजूदा बिजली की समस्या को देखते हुए उनका यह दौरा अहम माना जा रहा है. वो 12 बजकर 5 मिनट पर रांची पहुंचेगे. देपहर 2बजकर 30 मिनट में वो राजमहल माइंस के अधिकारियों और स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक के बाद शाम में वो सीसीएल के अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे जहां केंद्रीय मंत्री सीसीएल के कार्यों की समीक्षा करेंगे. सीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक के बाद देर शाम वो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल सकते हैं. इस संभावित मुलाकात को बेहद ही अहम माना जा रहा है. इस मुलाकात में राज्य में बिजली की समस्या पर बातचीत हो सकती है.

बता दें कि केंद्रीय कोयला मंंत्री दो दिवसीय दौरै पर झारखंड आ रहे हैं. दौरे के दूसरे दिन वो बड़का-सयाल सीएचपी साइट का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद वो रांची में बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे. जिसमें राज्य की मौजूदा समस्या और हालात पर चर्चा हो सकती है. बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद 29 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री रांची से बेंगलुरू के लिए रवाना हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.