रांची: लालपुर थाना क्षेत्र में कार में लगी आग की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस को एक अहम सुराग हाथ लगा है. दरअसल, कार में आग लगाने का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है. सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ नजर आ रहा है कि हेलमेट पहने एक युवक ने ही कार में ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगाया है.
ये भी पढ़ें- हत्या के आरोपी के घर में ग्रामीणों ने लगाई आग, पुलिस की तत्परता से बची 8 की जान
खुद भी झुलसा युवक
सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि जिस समय हेलमेट पहने हुए युवक कार में आग लगा रहा होता है, उस दौरान आग की तेज लपटें उठती है, जिसमें वह भी झुलस जाता है. लेकिन इसके बावजूद भी इन सब की बिना प्रवाह किए, कार में आग लगाकर अपने ही बाइक से फरार हो जाता है.
ये भी पढ़े- रांची: रिम्स के डेंटल विभाग में प्रिंसिपल पद की नियुक्ति पर उठा सवाल, नियमावली के साथ छेड़खानी
युवक की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, मामला सामने आने के बाद लालपुर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार, यह पूरी तरह से पारिवारिक विवाद है और पीड़ित धनंजय सिंह के एक नजदीकी ने ही कार में आग लगाई है. फिलहाल पुलिस युवक की तलाश कर रही है, उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.