ETV Bharat / city

CCL ने उत्पादन और डिस्पैच में बनाया रिकॉर्ड, सीएमडी बोले- सीएम हेमंत के क्लेम का हो रहा है असेसमेंट

कोयला उत्पादन और डिस्पैच के मामले में सीसीएल ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. सीएमडी पीएम प्रसाद के मुताबिक राज्य सरकार के क्लेम का असेस्मेंट किया जा रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पावर प्लांट्स में कोयले की कमी नहीं होने दी जाएगी.

ccl made record in production and dispatch
ccl made record in production and dispatch
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 5:09 PM IST

रांची: सेंट्रल कोल फिल्ड लिमिटेड यानी सीसीएल ने कोयला उत्पादन का अबतक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद ने बताया कि 10 प्रतिशत ग्रोथ के साथ वित्तीय वर्ष 2021-22 में 68.83 एमटी कोयले का उत्पादन हुआ है. उन्होंने कहा कि मार्च के महीने में 29 प्रतिशत ग्रोथ के साथ 11.2 एमटी प्रोडक्शन हुआ है. कोल इंडिया लिमिटेड की किसी भी अनुषंगी ने एक महीने में इतना प्रोडक्शन नहीं किया है. उन्होंने बताया कि 70 एमटी डिस्पैच कर सीसीएल ने अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है. ऑफ टेक के मामले में भी 10 प्रतिशत और रेक लोडिंग के मामले में 4 प्रतिशत का ग्रोथ हुआ है.

ये भी पढ़ें: झारखंड का केंद्रीय कोयला कंपनियों पर है 1.36 लाख करोड़ का बकाया, सीएम ने कहा- पैसे नहीं मिले तो कर देंगे बैरिकेडिंग

सरकार के क्लेम का हो रहा है असेसमेंट: पीएम प्रसाद से ईटीवी भारत की टीम ने पूछा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोयला कंपनियों पर 1.36 लाख करोड़ के बकाये का हवाला देते हुए केंद्रीय कोयला मंत्री को जो पत्र लिखा था, उस मामले में अबतक क्या प्रोग्रेस हुआ है. जवाब में सीएमडी ने बताया कि आठ जिलों में डीसी के नेतृत्व में कमेटी बनी है. इसमें कंपनी के एजीएम बतौर मेंबर हैं. सरकार के क्लेम का असेसमेंट हो रहा है. उम्मीद है कि अप्रैल के अंत तक रिपोर्ट आ जाएगा. उस आधार पर पेमेंट किया जाएगा.

सीएम हेमंत सोरेन के क्लेम पर जानकारी देते सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद

सीता सोरेन के सवाल का भी दिया जवाब: पीएमप्रसाद से आम्रपाली प्रोजेक्ट को लेकर हो रही राजनीति पर भी पूछा गया. उन्होंने बताया कि आम्रपाली प्रोजेक्ट के 50 किलोमीटर एरिया में दो दर्जन से ज्यादा टोले आते थे. इस वजह से पहले से संचालित 7 किलोमीटर वाली सड़क पर ढुलाई शुरू की गई. हालांकि इस रास्ते में करीब 8 हेक्टेयर वन भूमि है. इस लिहाज से इसे अंडर वायलेशन में डाल दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस रास्ते का इस्तेमाल करने के दौरान एक भी पेड़ नहीं काटा गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कहीं भी इंवायरमेंटल वायलेशन नहीं हुआ है. पहले ऐसा हुआ था, जिसकी वजह से करीब 6 माइंस बंद हैं.

रिकॉर्ड उत्पादन की जानकारी देते सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद

पावर प्लांट्स को नहीं होगी कोयले की कमी: पिछले साल मानसून की वजह से पावर प्लांट्स में समय पर कोयला नहीं पहुंचने से संभावित ब्लैक आउट को लेकर कोहराम मचा हुआ था. उस हवाले से सीएमडी पीएमप्रसाद ने कहा कि पावर प्लांट्स में कोयले की सप्लाई में 12 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. हालांकि उन्होंने स्वीकार की पावर प्लांट्स में कम से कम 22 दिन का स्टॉक होना चाहिए लेकिन इसकी तुलना में अब भी 12 दिन का स्टॉक मेंटेन है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि इस साल मानसून से पहले ज्यादा से ज्यादा कोयले का उत्पादन कर इस कमी को दूर कर लिया जाएगा. सीसीएल के साथ 40 पावर प्लांट्स लिंक्ड हैं. यहां से डीवीसी, एनटीपीसी, कुछ इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर्स के अलावा हरियाणा और पंजाब को कोयले की सप्लाई होती है.

सीसीएल की अन्य उपलब्धियां

  1. पिछले वित्तीय वर्ष में जमीन मुआवजा मद में राज्य सरकार को 898.86 करोड़ रुपए दिए गये हैं.
  2. 110 हेक्टेयर की तुलना में कंपनी ने 133 हेक्येयर में प्लांटेशन किया है.
  3. कोविड के दूसरे वेव के दौरान सीएसआर मद में पिछले साल कंपनी ने 12.50 करोड़ खर्च किए. इसके अलावा 2.8 करोड़ खर्च कर 5 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की.
  4. रामगढ़ में एमडीएम के लिए 22.09 करोड़ की लागत से सेंट्रलाइज्ड किचन स्थापित किया.
  5. चतरा जिला को 8 एंबुलेंस दिया. सिमरिया में सीएचसी का निर्माण कराया.
  6. 120 सरकारी स्कूलों में सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन लगवाया.
  7. सेंट्रल लाइब्रेरी, रांची के लिए 6.57 करोड़ रुपए.
  8. सिमडेगा के हॉकी ग्राउंड में लाइट की सुविधा

रांची: सेंट्रल कोल फिल्ड लिमिटेड यानी सीसीएल ने कोयला उत्पादन का अबतक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद ने बताया कि 10 प्रतिशत ग्रोथ के साथ वित्तीय वर्ष 2021-22 में 68.83 एमटी कोयले का उत्पादन हुआ है. उन्होंने कहा कि मार्च के महीने में 29 प्रतिशत ग्रोथ के साथ 11.2 एमटी प्रोडक्शन हुआ है. कोल इंडिया लिमिटेड की किसी भी अनुषंगी ने एक महीने में इतना प्रोडक्शन नहीं किया है. उन्होंने बताया कि 70 एमटी डिस्पैच कर सीसीएल ने अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है. ऑफ टेक के मामले में भी 10 प्रतिशत और रेक लोडिंग के मामले में 4 प्रतिशत का ग्रोथ हुआ है.

ये भी पढ़ें: झारखंड का केंद्रीय कोयला कंपनियों पर है 1.36 लाख करोड़ का बकाया, सीएम ने कहा- पैसे नहीं मिले तो कर देंगे बैरिकेडिंग

सरकार के क्लेम का हो रहा है असेसमेंट: पीएम प्रसाद से ईटीवी भारत की टीम ने पूछा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोयला कंपनियों पर 1.36 लाख करोड़ के बकाये का हवाला देते हुए केंद्रीय कोयला मंत्री को जो पत्र लिखा था, उस मामले में अबतक क्या प्रोग्रेस हुआ है. जवाब में सीएमडी ने बताया कि आठ जिलों में डीसी के नेतृत्व में कमेटी बनी है. इसमें कंपनी के एजीएम बतौर मेंबर हैं. सरकार के क्लेम का असेसमेंट हो रहा है. उम्मीद है कि अप्रैल के अंत तक रिपोर्ट आ जाएगा. उस आधार पर पेमेंट किया जाएगा.

सीएम हेमंत सोरेन के क्लेम पर जानकारी देते सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद

सीता सोरेन के सवाल का भी दिया जवाब: पीएमप्रसाद से आम्रपाली प्रोजेक्ट को लेकर हो रही राजनीति पर भी पूछा गया. उन्होंने बताया कि आम्रपाली प्रोजेक्ट के 50 किलोमीटर एरिया में दो दर्जन से ज्यादा टोले आते थे. इस वजह से पहले से संचालित 7 किलोमीटर वाली सड़क पर ढुलाई शुरू की गई. हालांकि इस रास्ते में करीब 8 हेक्टेयर वन भूमि है. इस लिहाज से इसे अंडर वायलेशन में डाल दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस रास्ते का इस्तेमाल करने के दौरान एक भी पेड़ नहीं काटा गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कहीं भी इंवायरमेंटल वायलेशन नहीं हुआ है. पहले ऐसा हुआ था, जिसकी वजह से करीब 6 माइंस बंद हैं.

रिकॉर्ड उत्पादन की जानकारी देते सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद

पावर प्लांट्स को नहीं होगी कोयले की कमी: पिछले साल मानसून की वजह से पावर प्लांट्स में समय पर कोयला नहीं पहुंचने से संभावित ब्लैक आउट को लेकर कोहराम मचा हुआ था. उस हवाले से सीएमडी पीएमप्रसाद ने कहा कि पावर प्लांट्स में कोयले की सप्लाई में 12 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. हालांकि उन्होंने स्वीकार की पावर प्लांट्स में कम से कम 22 दिन का स्टॉक होना चाहिए लेकिन इसकी तुलना में अब भी 12 दिन का स्टॉक मेंटेन है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि इस साल मानसून से पहले ज्यादा से ज्यादा कोयले का उत्पादन कर इस कमी को दूर कर लिया जाएगा. सीसीएल के साथ 40 पावर प्लांट्स लिंक्ड हैं. यहां से डीवीसी, एनटीपीसी, कुछ इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर्स के अलावा हरियाणा और पंजाब को कोयले की सप्लाई होती है.

सीसीएल की अन्य उपलब्धियां

  1. पिछले वित्तीय वर्ष में जमीन मुआवजा मद में राज्य सरकार को 898.86 करोड़ रुपए दिए गये हैं.
  2. 110 हेक्टेयर की तुलना में कंपनी ने 133 हेक्येयर में प्लांटेशन किया है.
  3. कोविड के दूसरे वेव के दौरान सीएसआर मद में पिछले साल कंपनी ने 12.50 करोड़ खर्च किए. इसके अलावा 2.8 करोड़ खर्च कर 5 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की.
  4. रामगढ़ में एमडीएम के लिए 22.09 करोड़ की लागत से सेंट्रलाइज्ड किचन स्थापित किया.
  5. चतरा जिला को 8 एंबुलेंस दिया. सिमरिया में सीएचसी का निर्माण कराया.
  6. 120 सरकारी स्कूलों में सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन लगवाया.
  7. सेंट्रल लाइब्रेरी, रांची के लिए 6.57 करोड़ रुपए.
  8. सिमडेगा के हॉकी ग्राउंड में लाइट की सुविधा
Last Updated : Apr 1, 2022, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.